सरकारी कर्मचारियों को भी मिलेगी उबर की सर्विस, टैक्सी सेवा के लिए GeM पोर्टल से हुआ करार

Uber ties up with GeM portal: ऐप आधारित कैब सेवाएं उपलब्ध कराने वाली कंपनी उबर ने सरकारी खरीद पोर्टल गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस (GeM) के साथ भागीदारी की है।

उबर ने सरकार से की साझेदारी

Uber ties up with GeM portal: ऐप आधारित कैब सेवाएं उपलब्ध कराने वाली कंपनी उबर ने सरकारी खरीद पोर्टल गवर्नमेंट ई-मार्केटप्लेस (GeM) के साथ भागीदारी की है। इसके तहत अब जल्द ही मंत्रालयों, सरकारी विभागों, एजेंसियों और सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों के कर्मचारी आधिकारिक उद्देश्य के लिए उबर से टैक्सी बुक कर सकेंगे।

टेस्टिंग हुई शुरू

एक अधिकारी ने बताया, “यह एक तरह से कॉरपोरेट सेवा की तरह होगी। अभी हमने यह सेवा परीक्षण के तौर पर शुरू की है और धीरे-धीरे इसे सभी मंत्रालयों, सरकारी विभागों, एजेंसियों और पीएसयू कर्मियों के लिए उपलब्ध होगी। हम इसे चरणबद्ध तरीके से बढ़ाने की योजना बना रहे हैं।”

बुकिंग रद्द पर नहीं देना होगा एक्स्ट्रा चार्ज

End Of Feed