ये Swiss Bank बना दुनिया के बैंकों का टाइटन, पैसे जमा करने पर नहीं देता कोई ब्याज
UBS completes completes Credit Suisse takeover:स्विट्जरलैंड के यूबीएस बैंक ने क्रेडिट सुइस का अधिग्रहण पूरा कर लिया है।बैंक की बैलेंस शीट करीब 1.6 लाख करोड़ डॉलर की हो जाएगी । इस मर्जर से 167 साल पुराने क्रेडिट सुईस बैंक (Credit Suisse) का अस्तित्व भी खत्म हो गया है।
UBS और क्रेडिट स्विस का अधिग्रहण पूरा
3.3 अरब डॉलर का हुआ है सौदासोमवार को यूबीएस ने इस अधिग्रहण पर कहा है कि ''यूबीएस ने एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर पार करते हुए आज क्रेडिट सुइस का अधिग्रहण पूरा कर लिया है।''क्रेडिट सुइस लंबे समय तक यूबीएस बैंक का प्रतिस्पर्धी रहा है।ज्यूरिख स्थित दोनों बैंक तीन अरब फ्रैंक (3.3 अरब डॉलर) के सौदे के तहत एक हो रहे हैं। मार्च में जब क्रेडिट सुइस के शेयर गिर गए थे और जमाकर्ताओं ने डरकर अपना पैसा निकालना शुरू कर दिया था, ऐसे माहौल में स्विस सरकार और नियामकों ने जल्दबाजी में इस सौदे को अंतिम रूप दिया था।इस विलय समझौते का मकसद दो अमेरिकी बैंकों के पतन के बाद वैश्विक वित्तीय प्रणाली में उथल-पुथल को दूर करना था। इस अधिग्रहण के बाद यूबीएस स्विट्जरलैंड का एकमात्र प्रमुख बैंक रह जाएगा।
गोपनीयता के लिए पूरी दुनिया में फेमस स्विस बैंकCredit Suisse स्विटजरलैंड का दूसरा सबसे बड़ा बैंक था। और इस अधिग्रहण के बाद अब उसका अस्तित्व खत्म हो गया है। स्विस नेशनल बैंक की रिपोर्ट के अनुसार स्विटजरलैंड में छोटे-बड़े कुल 243 बैंक है। और पूरी दुनिया में स्विस बैंक अपनी गोपनीयता के लिए फेमस हैं। ऐसे में हर बैंक की अपनी खासियत है। जिस गोपनीयता को बनाए रखने के लिए स्विटजरलैंड के बैंक फेमस हैं, उसकी नींव 17 वीं सदी में पड़ी थी। जब ग्रांड काउंसिल ऑफ जिनेवा ने एक कोड तैयार किया, जिसके तरह अकाउंट होल्डर की जानकारी किसी से भी साझा नहीं करने का नियम बनाया गया। इसी खासियत की वजह से पूरी दुनिया के लोग स्विस बैंक में खाता खोलने के लिए लालायित रहते हैं। आम तौर पर स्विटजरलैंड में सामान्य खातों पर 0 फीसदी ब्याज मिलता है। यही नहीं उलटे खाताधारक को मेंटनेंस चार्ज भी देना पड़ता है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited