Banking Crisis: इस बैंक के विलय से जाएगी 36000 कर्मचारियों की नौकरी,जानें पूरा मामला

UBS-Credit Suisse Merger: स्विट्जरलैंड के सबसे बड़े बैंकों में से एक क्रेडिट सुइस का UBS में विलय होने की बीच खबर है कि बैंक के हजारों कर्मचारियों की नौकरी जा सकती है। बैंक मैनेजमेंट 20 से 30 फीसदी कर्मचारियों की छंटनी कर सकता है। अकेले स्विट्जरलैंड में 11,000 नौकरियों में कटौती की जा सकती है।

UBS-Credit Suisse Merger

UBS और क्रेडिट सुइस में क्रमश: 72,000 और 50,000 कर्मचारियों को हाल की में रोजगार दिया गया था।

UBS-Credit Suisse Merger: संकट से जूझ रहा स्विट्जरलैंड के सबसे बड़े बैंकों में से एक क्रेडिट सुइस का UBS में विलय होने वाला है। इस विलय के बीच खबर है कि बैंक हजारों कर्मचारियों की नौकरी जा सकती है। सोनटैग्स जिटुंग (SonntagsZeitung) नाम के एक अखबार ने इंटरनल सोर्स के हवाले से कहा है कि बैंक मैनेजमेंट वैश्विक स्तर पर 20 से 30 फीसदी कर्मचारियों की छंटनी कर सकता है। यानि 36,000 से अधिक नौकरियों में कटौती की जाएगी। वहीं, अकेले स्विट्जरलैंड में 11,000 नौकरियों में कटौती की जा सकती है। हालांकि, अभी इस बात का खुलासा होना बाकी है कि किन पदों पर काम करने वाले कर्मचारियों की नौकरी जा सकती है।

हाल ही 72,000 लोगों को मिला था रोजगार

विलय से पहले ही UBS और क्रेडिट सुइस में क्रमश: 72,000 और 50,000 कर्मचारियों को रोजगार दिया गया था। UBS और क्रेडिट सुइस स्विट्जरलैंड के खास बैंकों में से एक हैं। ये ग्लोबल सिस्टमैटिकली इंपोर्टेंट फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन (G-SIFI) की कैटेगरी में आते हैं। साथ ही ये बैंक ग्लोबल इकोनॉमी के लिए काफी अहम हैं। इस वजह से इन्हें डूबने नहीं दिया जा सकता। यूबीएस के चेयरमैन कोलम केलेहर ने कहा था कि इस बिजनेस को एक करने में बड़ा जोखिम है। क्रेडिट सुइस पर संकट तब बढ़ा, जब ग्रुप के सबसे बड़े निवेशक सऊदी नेशनल बैंक के चेयरमैन ने कहा कि वो क्रेडिट सुइस में और निवेश नहीं करेंगे। इस घोषणा के बाद यूरोपीय बाजार में बैंकिंग शेयरों में ताबड़तोड़ बिकवाली शुरू हो गई। इसके बाद क्रेडिट सुइस के डिपॉजिट संकट को टालने में स्विस नेशनल बैंक ने साथ दिया।

सालाना खर्च में हो सकती है कमी

मर्जर के ऐलान बाद क्रेडिट सुइस ने कहा था कि यूबीएस के साथ डील के बाद बैंकिंग सिस्टम में किसी भी तरह का बदलाव नहीं होगा। लेकिन यूरोप के दो दिग्गज बैंकों के विलय के बाद नई एंटिटी के सालाना कॉस्ट बेस में 2027 तक 800 करोड़ डॉलर से अधिक की कटौती की जाएगी। ये क्रेडिट सुइस के पिछले साल के पूरे खर्च का करीब आधा है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited