Banking Crisis: इस बैंक के विलय से जाएगी 36000 कर्मचारियों की नौकरी,जानें पूरा मामला

UBS-Credit Suisse Merger: स्विट्जरलैंड के सबसे बड़े बैंकों में से एक क्रेडिट सुइस का UBS में विलय होने की बीच खबर है कि बैंक के हजारों कर्मचारियों की नौकरी जा सकती है। बैंक मैनेजमेंट 20 से 30 फीसदी कर्मचारियों की छंटनी कर सकता है। अकेले स्विट्जरलैंड में 11,000 नौकरियों में कटौती की जा सकती है।

UBS और क्रेडिट सुइस में क्रमश: 72,000 और 50,000 कर्मचारियों को हाल की में रोजगार दिया गया था।

UBS-Credit Suisse Merger: संकट से जूझ रहा स्विट्जरलैंड के सबसे बड़े बैंकों में से एक क्रेडिट सुइस का UBS में विलय होने वाला है। इस विलय के बीच खबर है कि बैंक हजारों कर्मचारियों की नौकरी जा सकती है। सोनटैग्स जिटुंग (SonntagsZeitung) नाम के एक अखबार ने इंटरनल सोर्स के हवाले से कहा है कि बैंक मैनेजमेंट वैश्विक स्तर पर 20 से 30 फीसदी कर्मचारियों की छंटनी कर सकता है। यानि 36,000 से अधिक नौकरियों में कटौती की जाएगी। वहीं, अकेले स्विट्जरलैंड में 11,000 नौकरियों में कटौती की जा सकती है। हालांकि, अभी इस बात का खुलासा होना बाकी है कि किन पदों पर काम करने वाले कर्मचारियों की नौकरी जा सकती है।

संबंधित खबरें

हाल ही 72,000 लोगों को मिला था रोजगार

संबंधित खबरें

विलय से पहले ही UBS और क्रेडिट सुइस में क्रमश: 72,000 और 50,000 कर्मचारियों को रोजगार दिया गया था। UBS और क्रेडिट सुइस स्विट्जरलैंड के खास बैंकों में से एक हैं। ये ग्लोबल सिस्टमैटिकली इंपोर्टेंट फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन (G-SIFI) की कैटेगरी में आते हैं। साथ ही ये बैंक ग्लोबल इकोनॉमी के लिए काफी अहम हैं। इस वजह से इन्हें डूबने नहीं दिया जा सकता। यूबीएस के चेयरमैन कोलम केलेहर ने कहा था कि इस बिजनेस को एक करने में बड़ा जोखिम है। क्रेडिट सुइस पर संकट तब बढ़ा, जब ग्रुप के सबसे बड़े निवेशक सऊदी नेशनल बैंक के चेयरमैन ने कहा कि वो क्रेडिट सुइस में और निवेश नहीं करेंगे। इस घोषणा के बाद यूरोपीय बाजार में बैंकिंग शेयरों में ताबड़तोड़ बिकवाली शुरू हो गई। इसके बाद क्रेडिट सुइस के डिपॉजिट संकट को टालने में स्विस नेशनल बैंक ने साथ दिया।

संबंधित खबरें
End Of Feed