अब इस सरकारी बैंक ने ग्राहकों का तोड़ा दिल, चुकानी होगी ज्यादा EMI

UCO Bank Home Loan: यूको बैंक (UCO Bank) ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) बढ़ा दिया है। बैंक ने एमसीएलआर रेट में 0.5 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है।

Uco Bank MCLR  Rate Hike

बढ़ी हुई नई ब्याज दरें 10 सितंबर से लागू हो चुकी हैं।

UCO Bank Home Loan: यूको बैंक (UCO Bank) ने मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) बढ़ा दिया है। बैंक ने एमसीएलआर रेट में 0.5 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है। यानी अब बैंक से लोन लेना महंगा हो जाएगा और आपको पहले से ज्यादा EMI का पेमेंट करना होगा। बढ़ी हुई नई ब्याज दरें 10 सितंबर से लागू हो चुकी हैं।

बढ़े हुए एमसीएलआर रेट

यूको बैंक ने ओवरनाइट एमसीएलआर रेट को 7.90 फीसदी से बढ़ाकर 7.95 फीसदी कर दिया है। वहीं 1 महीने के एमसीएलआर रेट को 8.10 फीसदी से बढ़ाकर 8.15 फीसदी कर दिया है। दूसरी ओर बैंक ने 3 महीने के एमसीएलआर रेट को 8.25 फीसदी से बढ़ाकर 8.30 फीसदी, 6 महीने के एमसीएलआर रेट को 8.50 फीसदी से 8.55 फीसदी जबकि 1 साल के एमसीएलआर रेट को 8.65 फीसदी से बढ़ाकर 8.70 फीसदी कर दिया है।

क्या होता है MCLR रेट

मार्जिनल कॉस्ट आफ फंड्स बेस्ड लेंडिंग रेट्स यानी MCLR रेट वह मिनिमम दर है जिस पर बैंक ग्राहकों को लोन दे सकता है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने अलग-अलग तरह के लोन की ब्याज दरों को निर्धारित करने के लिए साल 2016 में MCLR रेट की शुरुआत की थी। MCLR रेट के बढ़ने या घटने से ही ग्राहकों की EMI तय होती है। अगर MCLR रेट में कोई बैंक इजाफा करता है तो आपके लोन की दरें बढ़ जाएंगी। जबकि अगर बैंक एमसीएलआर रेट में कमी करेगा तो आपके लोन की दर भी कम हो जाएगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN बिजनेस डेस्क author

    TNN बिजनेस डेस्कऔर देखें

    End of Article

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited