UCO Bank में पेमेंट को लेकर हुई दिक्कत, बैंक ने ऑनलाइन IMPS ट्रांसफर रोका

UCO Bank stops online IMPS transfers: यूको बैंक में ये घटनाएं 10 से 13 नवंबर के बीच हुईं और यह सुविधा बुधवार को बंद कर दी गई थी। बैंक ने एहतियात के तौर पर आईएमपीएस (IMPS) चैनल को ऑफ़लाइन कर दिया है और इस मुद्दे को जल्द से जल्द हल करने और आईएमपीएस सेवाओं को बहाल करने के लिए काम कर रहा है।

Uco Bank

सरकारी स्वामित्व वाला यूको बैंक।

UCO Bank stops online IMPS transfers: सरकारी स्वामित्व वाले यूको बैंक ने अस्थायी रूप से ऑनलाइन तत्काल भुगतान प्रणाली (आईएमपीएस) के ट्रांसफर को बंद कर दिया है। दरअसल बैंक को यह कदम इसलिए उठाना पड़ा क्योंकि अन्य बैंकों के ग्राहकों द्वारा शुरू किए गए लेनदेन से धनराशि यूको बैंक के खाताधारकों को जमा की गई थी, लेकिन बैंक को धन प्राप्त नहीं हो पा रहा था।

कब हुई दिक्कतें

यूको बैंक ने स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा कि ये घटनाएं 10 से 13 नवंबर के बीच हुईं और यह सुविधा बुधवार को बंद कर दी गई थी। यूको बैंक कहा, "बैंक ने एहतियात के तौर पर आईएमपीएस (IMPS) चैनल को ऑफ़लाइन कर दिया है और इस मुद्दे को जल्द से जल्द हल करने और आईएमपीएस सेवाओं को बहाल करने के लिए काम कर रहा है। मामले को कार्रवाई के लिए कानून प्रवर्तन एजेंसियों को सूचित कर दिया गया है।"

कुछ इंटरनल गड़बड़ी हुई

इसमें कहा गया है, "वित्तीय प्रभाव का अभी तक पता नहीं लगाया जा सका है और बैंक पता लगने पर इसकी जानकारी देने का प्रयास करेगा।" हालांकि, दूसरी फाइलिंग में यूको बैंक ने दावा किया कि यह एक "आंतरिक तकनीकी मुद्दा है, जिसके परिणामस्वरूप बैंक ग्राहकों को आईएमपीएस के माध्यम से कुछ गलत क्रेडिट प्राप्त हुए।"

कुछ बैंकरों का मानना है कि यह यूको बैंक प्रणाली पर साइबर हमला हो सकता है। गौरतलब है कि आईएमपीएस एक रियल-टाइम इंटरबैंक इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर सिस्टम है जो यूपीआई से जुड़ा हुआ है। आईएमपीएस के तहत दैनिक लेनदेन की सीमा 5 लाख रुपये है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited