Udaan Layoffs:यूनीकॉर्न Udaan ने फिर की छंटनी, 100 से ज्यादा कर्मचारियों पर गिरी गाज

Udaan Layoffs: कंपनी ने पिछले हफ्ते 34 करोड़ डॉलर जुटाने के बाद कंपनी से 100 से ज्यादा कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। इसके पहले साल 2022 में उड़ान ने दो चरण में 500 से ज्यादा कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था।

उड़ान ने फिर की छंटनी

Udaan Layoffs:ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म और यूनीकॉर्न उड़ान ने चौंकाने वाला कदम उठाया है। उसने पिछले हफ्ते 34 करोड़ डॉलर जुटाने के बाद कंपनी से 100 से ज्यादा कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। बेंगलुरु स्थित कंपनी ने एसेंशियल बिजनेस (एफएमसीजी, स्टेपल और फार्मा) और डिस्क्रेशनरी बिजनेस (सामान्य माल, जीवन शैली और इलेक्ट्रॉनिक्स) को मर्ज करने के लिए सितंबर में अपनी बिजनेस यूनिट्स का पुनर्गठन किया था। इसके पहले साल 2022 में उड़ान ने दो चरण में 500 से ज्यादा कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था।

संबंधित खबरें

कंपनी क्या है कहना

कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि उन्होंने एक लाभदायक व्यवसाय बनाने की दिशा में कस्टमर सेंट्रिक और एक्टिव रहते हुए हमारे पहले से ही स्थापित बिजनेस मॉडल में अहम पहल करना जारी रखा है। और इन इन हस्तक्षेपों के चलते सिस्टम में कुछ बदलाव भी हुए हैं। मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार इस छंटनी के कदम के कारण चपरासी से लेकर वरिष्ठ अधिकारियों तक, सभी रोल्स के कर्मचारियों पर असर हुआ है। इसमें मार्केटिंग, फाइनेंस, कैटेगरी, ऑपरेशंस के कर्मचारियों पर सबसे ज्यादा असर हुआ है।

संबंधित खबरें

पिछले हफ्ते जुटाई थी पूंजी

संबंधित खबरें
End Of Feed