12वीं के छात्र ने बनाया 250 रु वाला इन्वर्टर, ग्रामीण इलाकों को कर रहा रोशन
Uday Electric Inverter Bulb: बिचपुरी के बच्चों के सामने पढ़ाई के लिए बिजली बड़ी समस्या थी। वहां रोज 8-10 घंटे भी बिजली नहीं आती। उदय को जल्द ही समझ आया कि बिचपुरी जैसे गांवों के लोगों के पास इन्वर्टर जैसे उपकरण खरीदने के लिए पैसा नहीं हैं।
उदय भाटिया ने बनाया इन्वर्टर बल्ब
- उदय भाटिया ने बनाया इन्वर्टर बल्ब
- खोल ली अपनी कंपनी
- 250 रु है इन्वर्टर बल्ब की कीमत
Uday Electric
उन दो दिनों ने उदय पर काफी प्रभाव डाला। दरअसल उदय वहां के लोगों की समस्याओं से चिंतित हुए। वहां बार-बार होने वाली बिजली कटौती एक बड़ी समस्या थी। यहीं से उन्हें कुछ खास करने की प्रेरणा मिली और उदय ने एक ऐसा बल्ब बनाया, जो इन्वर्टर की तरह काम करता है।
कितनी देर आती है बिजली
बिचपुरी के बच्चों के सामने पढ़ाई के लिए बिजली बड़ी समस्या थी। वहां रोज 8-10 घंटे भी बिजली नहीं आती। उदय को जल्द ही समझ आया कि बिचपुरी जैसे गांवों के लोगों के पास इन्वर्टर जैसे उपकरण खरीदने के लिए पैसा नहीं हैं।
वह ग्रामीण इलाकों के बिजली संकट को खत्म करना चाहते थे। 18 वर्षीय उदय ने 24 प्रोटोटाइप, हजारों घंटे और आठ महीने की मेहनत के बाद एक इन्वर्टर बल्ब बनाया, जो बिजली कटौती पर भी लगभग 10 घंटे का बैकअप दे सकता है।
250 रु वाला सॉल्यूशन तैयार
द बेटर इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार बिजली कटौती का समाधान खोजते हुए उदय को पहले लगा कि इसका कोई सस्ता समाधान नहीं है। मगर फिर उन्होंने एक ऐसे बल्ब की कल्पना की जिसमें बिजली जाने पर इन्वर्टर जैसी क्षमता हो।
अप्रैल 2022 में उदय ने प्रयोगों की शुरुआत करते हुए, सोल्डरिंग आयरन और कुछ तारों के साथ अपनी छत पर एक वर्कस्टेशन बनाया और कड़ी मेहनत के बाद 250 रु की कीमत वाला एक इन्वर्टर बल्ब तैयार कर लिया।
शुरू किया अपना बिजनेस वेंचर
उदय ने अपने बल्ब उदय इलेक्ट्रिक (Uday Electric) नामक वेंचर से बेचने शुरू किए। वे अब तक 7000 से अधिक बल्ब बेच चुके हैं। उन्होंने अपना बिजनेस 30000 रु से शुरू किया था। उन्होंने 950 बल्ब दान भी किए हैं। उनके बल्ब बिजली जाने पर भी 8-10 घंटे का पावर बैकअप प्रोवाइड करते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited