12वीं के छात्र ने बनाया 250 रु वाला इन्वर्टर, ग्रामीण इलाकों को कर रहा रोशन

Uday Electric Inverter Bulb: बिचपुरी के बच्चों के सामने पढ़ाई के लिए बिजली बड़ी समस्या थी। वहां रोज 8-10 घंटे भी बिजली नहीं आती। उदय को जल्द ही समझ आया कि बिचपुरी जैसे गांवों के लोगों के पास इन्वर्टर जैसे उपकरण खरीदने के लिए पैसा नहीं हैं।

उदय भाटिया ने बनाया इन्वर्टर बल्ब

मुख्य बातें
  • उदय भाटिया ने बनाया इन्वर्टर बल्ब
  • खोल ली अपनी कंपनी
  • 250 रु है इन्वर्टर बल्ब की कीमत

Uday Electric Inverter Bulb: उत्तर प्रदेश के बिचपुरी के रहने वालों के लिए एक वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम (Financial Literacy Programme) लाइफ-चेंजिंग साबित हुआ। इस प्रोग्राम के कुछ महीनों बाद एक लड़के ने वहां के निवासियों के लिए बेहद स्पेशल चीज तैयार कर दी। अपनी कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा के बाद दिल्ली के उदय भाटिया अप्रैल 2022 में 2 दिवसीय कार्यक्रम के लिए आसरा फाउंडेशन के वॉलन्टीयर के तौर पर बिचपुरी गए।

संबंधित खबरें

उन दो दिनों ने उदय पर काफी प्रभाव डाला। दरअसल उदय वहां के लोगों की समस्याओं से चिंतित हुए। वहां बार-बार होने वाली बिजली कटौती एक बड़ी समस्या थी। यहीं से उन्हें कुछ खास करने की प्रेरणा मिली और उदय ने एक ऐसा बल्ब बनाया, जो इन्वर्टर की तरह काम करता है।

संबंधित खबरें
End Of Feed