क्रिकेट मैच के हादसे ने खोल दी तकदीर,आज ये शख्स है 1.15 लाख करोड़ का मालिक

Uday Kotak Journey as a banker:उदय कोटक जमनालाल बजाज इंस्टीट्यूट से MBA जरुर कर रहे थे। लेकिन क्रिकेट की दीवानगी उन पर छाई हुई थी। इस बीच एक मैच के दौरान उनके सिर में बॉल लग गई। और उसकी वजह से उन्हें रिकवरी में कई हफ्ते लग गए। चोट इतनी गंभीर थी कि उनकी पढ़ाई भी एक साल ब्रेक हो गई।

UDAY KOTAK

कोटक महिंद्रा बैंक के एमडी एंड सीईओ उदय कोटक

Uday Kotak Journey as a banker:आम तौर पर कोई हादसा जीवन भर टीस देता है और इंसान उसे भूलने की कोशिश करता है। लेकिन बैंकर उदय कोटक के साथ हुए एक हादसा उन्हें शायद ही भूले। क्योंकि उस एक हादसे ने उनके जीवन को बदल दिया। और आज वह भारत के बेहद सफल और सम्मानित बैंकर है। उन्होंने अपनी नेतृत्व क्षमता से एक छोटी सी फाइनेंस कंपनी को आज देश का तीसरा सबसे बड़ा बैंक (मार्केट कैप के आधार पर) बना दिया है। और इस समय, ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स की रियल टाइम रैंकिंग के अनुसार, उदय कोटक की नेटवर्थ इस समय 14.4 अरब डॉलर यानी करीब 1.15 लाख करोड़ रुपये है। जी हां हम बात कोटक महिंद्रा बैंक की कर रहे हैं। जिसके फाउंडर और एमडी एवं सीईओ उदय कोटक हैं। वह इस साल रिटायर हो रहे हैं। इसके बाद बैंक की कमान किसे दी जाएगी इसको लेकर चर्चा गरम है। लेकिन इंडस्ट्री में बैंकर उदय कोटक की जैसी शख्सियत हैं, ऐसे में उनके उत्तराधिकारी का चयन इतना आसान नहीं होने वाला है।

मैच के हादसे ने खोला रास्ता

असल में उदय कोटक शुरू में बिजनेस क्षेत्र में हाथ आजमाने के मूड में नहीं थे। उनका पहला प्यार क्रिकेट था। इकोनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार वह अपने कॉलेज टीम के कैप्टन थे। कोटक जमनालाल बजाज इंस्टीट्यूट से MBA जरुर कर रहे थे। लेकिन क्रिकेट की दीवानगी उन पर छाई हुई थी। इस बीच एक मैच के दौरान उनके सिर में बॉल लग गई। और उसकी वजह से उन्हें रिकवरी में कई हफ्ते लग गए। चोट इतनी गंभीर थी कि उनकी पढ़ाई भी एक साल ब्रेक हो गई। और यही से एक क्रिकेटर की राह बैंकर की ओर मुड़ गई। और उसके बाद उन्होंने फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा।

खुद के रिसेप्शन में हुई डील

जिस तरह क्रिकेट के हादसे ने उदय कोटक की लाइफ को बदला, वैसे ही उनके जीवन में एक मोड़ उनकी शादी के दौरान आया। उनकी शादी के रिसेप्शन में आनंद महिंद्रा भी मौजूद थे। उस वक्त दोनों के एक कॉमन फ्रेंड ने आनंद महिंद्रा को बताया कि कोटक एक फाइनेंस कंपनी खोलना चाहते हैं और आप उसमें निवेश करे। आनंद महिंद्र मान गए। लेकिन डील से पहले कोटक ने यह शर्त रखी कि नई कंपनी में आनंद्र महिंद्रा की फैमिली का भी नाम होगा। जिसे आनंद महिंद्रा मान गए। और उसके बाद साल 1985 कोटक महिंद्रा फाइनेंस कंपनी का उदय हुआ। आनंद महिंद्रा ने इसमें शुरुआत में एक लाख रुपये का निवेश किया था। और वहां से शुरू हुआ सफर साल 2003 बैंक के रुप में नई ऊंचाइयों तक पहुंचा। पहुंचा। साल 2015 में ING Vaisya बैंक को खरीदना उदय कोटक के करियर में अहम मोड़ था।आज कोटक महिंद्रा बैंक की 3.78 लाख करोड़ रुपये है। और फोर्ब्स के अनुसार उदय कोटक की नेटवर्थ 14.3 अरब डॉलर है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

प्रशांत श्रीवास्तव author

करीब 17 साल से पत्रकारिता जगत से जुड़ा हुआ हूं। और इस दौरान मीडिया की सभी विधाओं यानी टेलीविजन, प्रिंट, मैगजीन, डिजिटल और बिजनेस पत्रकारिता में काम कर...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited