क्रिकेट मैच के हादसे ने खोल दी तकदीर,आज ये शख्स है 1.15 लाख करोड़ का मालिक
Uday Kotak Journey as a banker:उदय कोटक जमनालाल बजाज इंस्टीट्यूट से MBA जरुर कर रहे थे। लेकिन क्रिकेट की दीवानगी उन पर छाई हुई थी। इस बीच एक मैच के दौरान उनके सिर में बॉल लग गई। और उसकी वजह से उन्हें रिकवरी में कई हफ्ते लग गए। चोट इतनी गंभीर थी कि उनकी पढ़ाई भी एक साल ब्रेक हो गई।
कोटक महिंद्रा बैंक के एमडी एंड सीईओ उदय कोटक
मैच के हादसे ने खोला रास्ता
असल में उदय कोटक शुरू में बिजनेस क्षेत्र में हाथ आजमाने के मूड में नहीं थे। उनका पहला प्यार क्रिकेट था। इकोनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार वह अपने कॉलेज टीम के कैप्टन थे। कोटक जमनालाल बजाज इंस्टीट्यूट से MBA जरुर कर रहे थे। लेकिन क्रिकेट की दीवानगी उन पर छाई हुई थी। इस बीच एक मैच के दौरान उनके सिर में बॉल लग गई। और उसकी वजह से उन्हें रिकवरी में कई हफ्ते लग गए। चोट इतनी गंभीर थी कि उनकी पढ़ाई भी एक साल ब्रेक हो गई। और यही से एक क्रिकेटर की राह बैंकर की ओर मुड़ गई। और उसके बाद उन्होंने फिर पीछे मुड़कर नहीं देखा।
खुद के रिसेप्शन में हुई डील
जिस तरह क्रिकेट के हादसे ने उदय कोटक की लाइफ को बदला, वैसे ही उनके जीवन में एक मोड़ उनकी शादी के दौरान आया। उनकी शादी के रिसेप्शन में आनंद महिंद्रा भी मौजूद थे। उस वक्त दोनों के एक कॉमन फ्रेंड ने आनंद महिंद्रा को बताया कि कोटक एक फाइनेंस कंपनी खोलना चाहते हैं और आप उसमें निवेश करे। आनंद महिंद्र मान गए। लेकिन डील से पहले कोटक ने यह शर्त रखी कि नई कंपनी में आनंद्र महिंद्रा की फैमिली का भी नाम होगा। जिसे आनंद महिंद्रा मान गए। और उसके बाद साल 1985 कोटक महिंद्रा फाइनेंस कंपनी का उदय हुआ। आनंद महिंद्रा ने इसमें शुरुआत में एक लाख रुपये का निवेश किया था। और वहां से शुरू हुआ सफर साल 2003 बैंक के रुप में नई ऊंचाइयों तक पहुंचा। पहुंचा। साल 2015 में ING Vaisya बैंक को खरीदना उदय कोटक के करियर में अहम मोड़ था।आज कोटक महिंद्रा बैंक की 3.78 लाख करोड़ रुपये है। और फोर्ब्स के अनुसार उदय कोटक की नेटवर्थ 14.3 अरब डॉलर है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
करीब 17 साल से पत्रकारिता जगत से जुड़ा हुआ हूं। और इस दौरान मीडिया की सभी विधाओं यानी टेलीविजन, प्रिंट, मैगजीन, डिजिटल और बिजनेस पत्रकारिता में काम कर...और देखें
Jio Coin: क्या मुकेश अंबानी की RIL की क्रिप्टोकरेंसी में एंट्री? जियोकॉइन की चर्चा तेज, जानिए डिटेल
Kalyan Jewellers share: कल्याण ज्वेलर्स के शेयर में गिरावट, क्या बजट 2025 से मिलेगा बड़ा बूस्ट? एक्सपर्ट ने कही ये बड़ी बात
कोटक महिंद्रा बैंक का शुद्ध लाभ दिसंबर तिमाही में 10% बढ़कर 4701 करोड़ रुपये हुआ
जेएसडब्ल्यू समूह की अपनी वाहन कंपनी बनाने की तैयारी, 1 अरब डॉलर का निवेश
New Income Tax Bill: बजट सत्र में नया इनकम टैक्स बिल लाएगी मोदी सरकार! जानें क्या-क्या हो सकते हैं बदलाव
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited