मैराथन में बहुत तेज दौड़ेंगे तो थक जाएंगे... उदय कोटक के सक्सेस मंत्र लाइफ बना देंगे

Kotak Mahindra Bank के फाउंडर और सीईओ Uday Kotak एक सेल्फमेड बिजनेसमैन हैं और जीवन में उन्होंने बहुत सारे उतार-चढ़ाव भी देखे हैं। हम यहां आपको उनकी कही वो बातें बता रहे हैं तो सफलता के लिए जरूरी हैं।

Kotak Mahindra Bank के फाउंडर और सीईओ Uday Kotak

मुख्य बातें
  • उदय कोटक के कुछ गोल्डन कोट्स
  • जीवन में सक्सेस को लाएंगे नजदीक
  • सेल्फ मेड बिजनेसमैंन हैं उदय कोटक
Uday Kotak Success Martra: कोटक महिंद्रा बैंक का नाम कौन नहीं जानता, इसके साथ ही देश और दुनिया में उदय कोटक का नाम भी उतना ही मशहूर है। उदय भारत के सबसे अमीर बैंकर्स में एक हैं और कोटक महिंद्रा बैंक के सीईओ हैं। इनका जन्म 15 मार्च 1959 को मुंबई में हुआ था और इनके पिता का नाम सुरेश कोटक था। उदय कोटक एक अपर मिडिल क्लास फैमिली से आते हैं, इतना बड़ा कारोबार उन्होंने अपने दम पर शुरू किया और कामयाबी की बुलंदियों को छुआ।
संबंधित खबरें
क्रिकेट मैच के हादसे से बदली तकदीर
संबंधित खबरें
उदय कोटक जमनालाल बजाज इंस्टीट्यूट से एमबीए कर रहे थे, लेकिन उनका सपना क्रिकेटर बनने का ही था। एक मैच में उनके सिर पर बॉल लगी जिससे उन्हें गंभीर चोट आई जिसके बाद उनका क्रिकेट छूट गया।
संबंधित खबरें
End Of Feed