ULIP Benefits: यूलिप में निवेश कर हो सकते हैं मालामाल, जानिए 5 बेनिफिट्स
ULIP Insurance Benefits: यूलिप का पूरा नाम यूनिट लिंक्ड इंश्योरेंस प्लान (Unit Linked Insurance Plan) है। यह एक ऐसा निवेश ऑप्शन है जिसके जरिए आप अपने वित्तीय लक्ष्यों को पूरा कर सकते हैं।
ULIP मेंं निवेश करके प्राप्त कर सकते हैं वित्तीय लक्ष्य
जीवन कवर या बीमा (Life Cover or Insurance)
यूलिप (ULIP) पॉलिसीधारक को अपनी पसंद का जीवन कवर चुनने की पेशकश करता है। अधिकांश स्कीम्स में प्रस्तावित न्यूनतम जीवन कवर या बीमा वार्षिक प्रीमियम राशि का 10 गुना है। हालांकि कोई पॉलिसीधारक सालाना प्रीमियम का 40 गुना तक जीवन कवर राशि का चयन कर सकता है।
बीमा और निवेश (Insurance and Investment)
यूलिप (ULIP) एक स्कीम है जो दो लाभ प्रदान करती है, बीमा और निवेश। जीवन कवर या बीमा किसी दुर्भाग्यपूर्ण घटना की स्थिति में पॉलिसीधारक के परिवार की सुरक्षा करता है। साथ ही यह निवेश के साथ संपत्ति बढ़ाने में भी मदद करता है।
निवेश विकल्प (Investment Choice)
यूलिप (ULIP) स्कीम के लिए भुगतान किया गया प्रीमियम दो भागों में बांटा गया है। जहां प्रीमियम का एक हिस्सा पॉलिसीधारक के जीवन कवर में योगदान दिया जाता है, वहीं दूसरा हिस्सा पॉलिसीधारक की पसंद के फंड में निवेश किया जाता है। पॉलिसीधारक को इक्विटी, लोन या दोनों के संयोजन में निवेश करने की अनुमति देता है।
टैक्स लाभ (Tax Benefit)
इनकम टैक्स एक्ट 1961 के तहत कोई पॉलिसीधारक टैक्स भी बचा सकता है। कोई पॉलिसीधारक विभिन्न चरणों में टैक्स लाभ प्राप्त कर सकता है। सबसे पहले सेक्शन 80सी के तहत प्रीमियम राशि पर टैक्स कटौती की अनुमति देता है। दूसरा सेक्शन 10(10डी) की शर्तों के अधीन कोई पॉलिसीधारक टैक्स फ्री मैच्योरिटी बेनिफिट्स प्राप्त कर सकता है।
तरलता (Liquidity)
यूलिप (ULIP) में आंशिक निकासी की भी अनुमति है। इसका मतलब है कि पॉलिसीधारक पॉलिसी में निवेश किए गए पैसे का एक हिस्सा निकाल सकता है। आंशिक निकासी आमतौर पर फ्री होती है।
यूलिप (ULIP) में किया गया निवेश पूंजी बाजार से जुड़े जोखिमों के अधीन है। खरीदार को अपनी जोखिम उठाने की क्षमता पर विचार करने के बाद ही निवेश का चुनाव करना चाहिए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें
Stock under 60: 60 रुपये से कम वाले इस बैंक के शेयर पर बड़ा अपडेट, 3000 करोड़ रुपये का है प्लान
Adani Group Shares: अडानी के शेयर बने रॉकेट, अमेरिका से आई इस खबर का दिखा असर
IEC 2024: भारत ने क्यों ठुकराए क्लाइमेट चेंज के 300 अरब डॉलर्स, G-20 शेरपा अमिताभ कांत ने बताई वजह
IEC 2024:साबुन-शैम्पू मुश्किल से बिक रहा मगर लग्जरी कार की बिक्री धड़ल्ले से क्यों? जानें क्या बोले 16वें वित्त आयोग के अध्यक्ष अरविंद पनगढ़िया
IEC 2024: चालू वित्त वर्ष के आखिर तक पटरी पर आ जाएगी भारत की आर्थिक वृद्धि, बोले पीयूष गोयल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited