Ultratech News:अल्ट्राटेक की होगी इंडिया सीमेंट, 3954 करोड़ रु की डील को CCI से मंजूरी, शेयरों पर दिखेगा एक्शन!
UltraTech bought India Cement: प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड के इंडिया सीमेंट (India Cement) लिमिटेड के अधिग्रहण प्रस्ताव को 3,954 करोड़ रुपये में मंजूरी दे दी। इस सौदे को पहले इस महीने की शुरुआत में प्रतिस्पर्धा आयोग ने जांचा था और अब अल्ट्राटेक द्वारा दी गई स्पष्टीकरण के बाद, आयोग ने इसे मंजूरी दी है।
अल्ट्राटेक सीमेंट।
UltraTech bought India Cement: दक्षिणी सीमेंट बाजार में अपनी स्थिति को मजबूत करने के लिए अल्ट्राटेक सीमेंट ने इंडिया सीमेंट (India Cement) में महत्वपूर्ण हिस्सेदारी हासिल की। शुक्रवार को प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड के इंडिया सीमेंट (India Cement) लिमिटेड के अधिग्रहण प्रस्ताव को 3,954 करोड़ रुपये में मंजूरी दे दी। इस सौदे को पहले इस महीने की शुरुआत में प्रतिस्पर्धा आयोग ने जांचा था और अब अल्ट्राटेक द्वारा दी गई स्पष्टीकरण के बाद, आयोग ने इसे मंजूरी दी है।
अधिग्रहण और ओपन ऑफर की जानकारी
इस साल जुलाई में, अदित्य बिड़ला समूह की प्रमुख कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट ने इंडिया सीमेंट (India Cement) में 32.72% हिस्सेदारी अपने प्रमोटरों और उनके सहयोगियों से 3,954 करोड़ रुपये में खरीदने की घोषणा की थी। इस हिस्सेदारी को श्रीनिवासन एन, चित्रा श्रीनिवासन, रूपा गुरुनाथ, और एस के आसोक बालाजी (28.42%) तथा श्री सरथा लॉजिस्टिक्स (4.30%) से खरीदी जाएगी।
सितंबर तक, अल्ट्राटेक पहले ही इंडिया सीमेंट (India Cement) में 22.77% हिस्सेदारी रखता था। इस अधिग्रहण के बाद, अल्ट्राटेक की हिस्सेदारी बढ़कर 55.49% हो जाएगी, जिससे उसे SEBI (भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड) के नियमों के तहत 26% अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदने के लिए ओपन ऑफर लाना होगा। इस ओपन ऑफर की राशि 3,124.25 करोड़ रुपये है, जो अन्य नियामक अनुमोदनों पर निर्भर है और CCI की मंजूरी मिलने तक रुका हुआ था।
शेयर बाजार पर प्रभाव
शेयर बाजार में, अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर CCI की मंजूरी से पहले 2.14% गिरकर 11,424.7 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए, जबकि इंडिया सीमेंट (India Cement) के शेयर 0.43% गिरकर 339 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए। अब शेयर मार्केट सोमवार को खुलेगा ऐसे में इन दोनों शेयरों में हलचल देखने को मिल सकती है।
यह अधिग्रहण अल्ट्राटेक की दक्षिणी सीमेंट बाजार, विशेषकर तमिलनाडु में मजबूत उपस्थिति के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है। यह कदम अल्ट्राटेक की रणनीति के तहत दक्षिणी भारत में अपनी पैठ को बढ़ाने के लिए है।
समय सीमा और अगले कदम
हालांकि CCI की मंजूरी एक महत्वपूर्ण माइलस्टोन है, यह डील ओपन ऑफर और अन्य नियामक मंजूरियों के पूरा होने पर तय है। अल्ट्राटेक अब अपनी सीमेंट व्यापार को और विस्तार देने के लिए तैयार है, जिसमें दक्षिणी भारत में महत्वपूर्ण भविष्य की संभावनाएं हैं।
डिस्क्लेमर : यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह नहीं दी गई है। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
आशीष कुशवाहा author
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesn...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited