Star Cement Share Price: इंडिया सीमेंट के बाद Ultratech का बड़ा कदम, स्टार सीमेंट में खरीदेगी 8.69 फीसदी हिस्सेदारी; शेयर में उछाल

Star Cement Share Price: आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी द्वारा इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड में नियंत्रक हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा करने के कुछ दिन बाद यह घोषणा की गई है, जिससे दक्षिण स्थित कंपनी उसकी अनुषंगी कंपनी बन गई है।

Star Cement Share Price: प्रमुख सीमेंट उत्पादक अल्ट्राटेक सीमेंट (UltraTech Cement) ने मेघालय स्थित स्टार सीमेंट (Star Cement) के प्रवर्तकों से 8.69 प्रतिशत अल्पांश हिस्सेदारी के अधिग्रहण की शुक्रवार को घोषणा की। यह सौदा 851 करोड़ रुपये में होगा। इस खबर के बाहर आने के बाद स्टार सीमेंट कंपनी के शेयर में शुक्रवार को दमदार तेजी देखने को मिली है। नतीजतन, सुबह 11.50 बजे स्टार सीमेंट के शेयर सात प्रतिशत से बढ़कर 237.10 रुपये पर पहुंच गए। बता दें कि स्टार सीमेंट शेयर ने पिछले 1 महीने में इन्वेस्टर को 34 फीसदी का रिटर्न बना कर दिया है। स्टार सीमेंट की स्थापित क्षमता 77 लाख टन प्रति वर्ष है, जिसकी उपस्थिति पूर्वोत्तर भारत के बाजारों में है। यह पश्चिम बंगाल तथा बिहार में तेजी से विस्तार कर रही है।

आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी द्वारा इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड में नियंत्रक हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा करने के कुछ दिन बाद यह घोषणा की गई है, जिससे दक्षिण स्थित कंपनी उसकी अनुषंगी कंपनी बन गई है। कंपनी के अनुसार, स्टार सीमेंट के कुछ प्रवर्तक तथा प्रवर्तक समूह इकाइयां ‘‘स्टार सीमेंट में अपनी शेयर हिस्सेदारी बेचने का प्रस्ताव कर रही हैं और इसके लिए उन्होंने कंपनी से संपर्क किया है। ’’

इसमें कहा गया, ‘‘ कंपनी के निदेशक मंडल ने आज आयोजित अपनी बैठक में प्रस्ताव पर विचार किया और स्टार सीमेंट के 3.70 करोड़ शेयर तक गैर-नियंत्रक अल्पांश हिस्सेदारी के अधिग्रहण के लिए निवेश करने को मंजूरी दी, जिसकी कीमत 235 रुपये प्रति शेयर से अधिक नहीं होगी। इसमें एसटीटी, स्टांप ड्यूटी और अन्य शुल्क शामिल नहीं होंगे।’’ अधिग्रहण की लागत या जिस कीमत पर शेयर खरीदे गए हैं, उसके बारे में अल्ट्राटेक ने कहा कि यह ‘‘ एसटीटी को छोड़कर 851 करोड़ रुपये से अधिक नहीं होगा।’’

End Of Feed