UltraTech-Kesoram Demerger: केसोराम के 52 शेयरों पर मिलेगा अल्ट्राटेक सीमेंट का 1 शेयर, रिकॉर्ड डेट का हो गया ऐलान

UltraTech-Kesoram Share Swap Ratio: प्रमुख सीमेंट कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट ने केसोराम इंडस्ट्रीज की खरीदारी के लिए स्वैप रेशियो की घोषणा की है। अल्ट्राटेक सीमेंट के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने सोमवार 10 मार्च 2025 को रिकॉर्ड डेट फिक्स की है।

UltraTech-Kesoram Share Swap Ratio

अल्ट्राटेक-केसोरम शेयर स्वैप रेशियो

मुख्य बातें
  • अल्ट्राटेक सीमेंट-केसोराम डीमर्जर पर अपडेट
  • 1:52 के रेशियो में होगा शेयरों का स्वैप
  • 10 मार्च है रिकॉर्ड डेट

UltraTech-Kesoram Share Swap Ratio: प्रमुख सीमेंट कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट ने केसोराम इंडस्ट्रीज की खरीदारी के लिए स्वैप रेशियो की घोषणा की है। शेयर स्वैप दोनों कंपनियों - केसोराम इंडस्ट्रीज और अल्ट्राटेक सीमेंट और उनके संबंधित शेयरधारकों और लेनदारों के बीच व्यवस्था की समग्र योजना (Composite Scheme of Arrangement) के तहत किया जाएगा। आगे जानिए क्या है स्वैप रेशियो और किसे मिलेंगे कितने शेयर।

ये भी पढ़ें -

Zomato Share Target: जोमैटो के गिरने की टेंशन दीजिए छोड़ ! अभी तो 300 के पार जाएगा शेयर, ब्रोकरेज फर्म ने बताया 'TOP PICK'

1:52 का है रेशियो

रेगुलेटरी फाइलिंग के अनुसार, कंपनी, "डिमर्ज्ड कंपनी द्वारा घोषित की जाने वाली रिकॉर्ड डेट को केसोराम इंडस्ट्रीज लिमिटेड ("डिमर्ज्ड कंपनी") के इक्विटी शेयरधारकों के पास मौजूद 52 (बावन) शेयरों के मुकाबले उन्हें अल्ट्राटेक सीमेंट का 1 शेयर मिलेगा।

Kesoram UltraTech Demerger Record Date

अल्ट्राटेक सीमेंट के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने सोमवार 10 मार्च 2025 को रिकॉर्ड डेट फिक्स की है। फिलहाल केसोराम इंडस्ट्रीज का शेयर 209.30 रु पर है, जो कि मंगलवार को 1.55 रु या 0.74 फीसदी की कमजोरी के साथ बंद हुआ था।

UltraTech Cement Share Price

बता दें कि मंगलवार को अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयर में भी कमजोरी आई थी। BSE पर इसका शेयर मंगलवार को 103.15 रु या 0.93 फीसदी की कमजोरी के साथ 10,940.20 रु पर बंद हुआ था।

अल्ट्राटेक सीमेंट ने ये भी कहा है कि वह अगले दो वर्षों में लगभग 1,800 करोड़ रुपये की कैपिटल एक्सपेंडिचर के साथ तारों और केबल सेगमेंट में एंट्री करके कंस्ट्रक्शन वैल्यू चेन में अपनी उपस्थिति का विस्तार करने की योजना बना रही है।

डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर शेयर स्वैप की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited