होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

UltraTech-Kesoram Demerger: केसोराम के 52 शेयरों पर मिलेगा अल्ट्राटेक सीमेंट का 1 शेयर, रिकॉर्ड डेट का हो गया ऐलान

UltraTech-Kesoram Share Swap Ratio: प्रमुख सीमेंट कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट ने केसोराम इंडस्ट्रीज की खरीदारी के लिए स्वैप रेशियो की घोषणा की है। अल्ट्राटेक सीमेंट के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर ने सोमवार 10 मार्च 2025 को रिकॉर्ड डेट फिक्स की है।

UltraTech-Kesoram Share Swap RatioUltraTech-Kesoram Share Swap RatioUltraTech-Kesoram Share Swap Ratio

अल्ट्राटेक-केसोरम शेयर स्वैप रेशियो

मुख्य बातें
  • अल्ट्राटेक सीमेंट-केसोराम डीमर्जर पर अपडेट
  • 1:52 के रेशियो में होगा शेयरों का स्वैप
  • 10 मार्च है रिकॉर्ड डेट

UltraTech-Kesoram Share Swap Ratio: प्रमुख सीमेंट कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट ने केसोराम इंडस्ट्रीज की खरीदारी के लिए स्वैप रेशियो की घोषणा की है। शेयर स्वैप दोनों कंपनियों - केसोराम इंडस्ट्रीज और अल्ट्राटेक सीमेंट और उनके संबंधित शेयरधारकों और लेनदारों के बीच व्यवस्था की समग्र योजना (Composite Scheme of Arrangement) के तहत किया जाएगा। आगे जानिए क्या है स्वैप रेशियो और किसे मिलेंगे कितने शेयर।

ये भी पढ़ें -

1:52 का है रेशियो

रेगुलेटरी फाइलिंग के अनुसार, कंपनी, "डिमर्ज्ड कंपनी द्वारा घोषित की जाने वाली रिकॉर्ड डेट को केसोराम इंडस्ट्रीज लिमिटेड ("डिमर्ज्ड कंपनी") के इक्विटी शेयरधारकों के पास मौजूद 52 (बावन) शेयरों के मुकाबले उन्हें अल्ट्राटेक सीमेंट का 1 शेयर मिलेगा।

End Of Feed