इंडिया सीमेंट्स में 23% हिस्सेदारी खरीदेगी अल्ट्राटेक सीमेंट, आदित्य बिड़ला समूह ने किया ऐलान

UltraTech Cement, India Cements: आदित्य बिड़ला समूह की प्रमुख कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि अल्ट्राटेक सीमेंट ने इंडिया सीमेंट्स के 6,02,48,983 शेयर खरीदे हैं और 23 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने का ऐलान किया।

UltraTech Cement, India Cements, Aditya Birla Group

अपना विस्तार कर रही है अल्ट्राटेक सीमेंट

मुख्य बातें
  • इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड में शेयर खरीदने जा रही है अल्ट्राटेक सीमेंट। आदित्य बिड़ला समूह की प्रमुख कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना। अल्ट्राटेक सीमेंट लगातार विस्तार कर रही है।

UltraTech Cement, India Cements: प्रमुख सीमेंट विनिर्माता अल्ट्राटेक सीमेंट ने चेन्नई स्थित इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड में 1,900 करोड़ रुपये से अधिक में 23 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने की गुरुवार को घोषणा की। आदित्य बिड़ला समूह की प्रमुख कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि इस सौदे के तहत अल्ट्राटेक सीमेंट ने इंडिया सीमेंट्स के 6,02,48,983 शेयर खरीदे हैं, जो कुल मिलाकर 19.44 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है। इसके लिए प्रति शेयर 267 रुपये का मूल्य तय किया गया है। 267 रुपये प्रति शेयर के मूल्य पर पहले लेनदेन का कुल मूल्य 1,608.64 करोड़ रुपये बैठता है।

वित्तीय निवेश करने को मंजूरी

कंपनी की ओर दी गई जानकारी के मुताबिक निदेशक मंडल ने एक अलग बैठक में 285 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 3.4 प्रतिशत शेयर खरीदने को मंजूरी दे दी है। दूसरे लेनदेन का मूल्य 285 रुपये प्रति शेयर की कीमत पर 295 करोड़ रुपये है। इससे पहले अल्ट्राटेक सीमेंट ने बताया था कि उसके निदेशक मंडल ने गुरुवार को हुई बैठक में इंडिया सीमेंट्स लिमिटेड के 7.06 करोड़ शेयर खरीदने के लिए वित्तीय निवेश करने को मंजूरी दे दी। यह गैर-नियंत्रित वित्तीय निवेश इंडिया सीमेंट्स की शेयर पूंजी का करीब 23 प्रतिशत है।

अल्ट्राटेक सीमेंट लगातार विस्तार

इंडिया सीमेंट्स के प्रवर्तकों के पास 31 मार्च 2024 को समाप्त तिमाही में 28.42 प्रतिशत हिस्सेदारी थी जिसमें वाइस चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक एन श्रीनिवासन के पास कंपनी की 0.36 प्रतिशत हिस्सेदारी है। प्रवर्तक समूह की कंपनी ईडब्ल्यूएस फाइनेंस एंड इन्वेस्टमेंट्स के पास कंपनी में 21.56 प्रतिशत हिस्सेदारी है। सीमेंट विनिर्माता अल्ट्राटेक सीमेंट लगातार विस्तार कर रही है उसने पिछले 12 महीने में अपनी क्षमता को 1.87 करोड़ टन प्रति वर्ष बढ़ाया है। (इनपुट भाषा)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

रामानुज सिंह author

रामानुज सिंह अगस्त 2017 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। यहां वे असिस्टेंट एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं। वह बिजनेस टीम में ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited