UltraTech Cement: अल्ट्राटेक ने 3954 करोड़ रुपये में इंडिया सीमेंट में खरीदेगी हिस्सेदारी, 390 रुपये प्रति शेयर पर डील तय

UltraTech open offer: अल्ट्राटेक सीमेंट इंडिया सीमेंट्स में 32.72% हिस्सेदारी 3,954 करोड़ रुपये में 390 रुपये प्रति शेयर के भाव पर खरीदने जा रही है। इस अधिग्रहण में शुक्रवार को बंद भाव से 4% अधिक कीमत वाला ओपन ऑफर शामिल है। जून में इसके पहले अल्ट्राटेक ने इंडिया सीमेंट्स में 23% हिस्सेदारी ब्लॉक डील के जरिए 269 रुपये प्रति शेयर के भाव पर खरीदी थी।

अल्ट्राटेक सीमेंट।

India Cements acquisition: प्रमुख सीमेंट विनिर्माता अल्ट्राटेक 3,954 करोड़ रुपये में इंडिया सीमेंट लिमिटेड में 32.72 प्रतिशत अतिरिक्त हिस्सेदारी खरीदेगी। आदित्य बिड़ला समूह की कंपनी के निदेशक मंडल ने रविवार को इंडिया सीमेंट लिमिटेड (आईसीएल) के प्रवर्तकों की 32.72 प्रतिशत हिस्सेदारी 390 रुपये प्रति शेयर के भाव पर खरीदने के प्रस्ताव को मंजूरी दी। अल्ट्राटेक ने रविवार को शेयर बाजारों को यह जानकारी दी।

शेयर बाजारों को दी गई जानकारी के मुताबिक, श्रीनिवासन एन और गुरुनाथ की अगुवाई वाले प्रवर्तक परिवार तथा होल्डिंग संस्थाओं से आईसीएल की इक्विटी शेयर पूंजी का 32.72 प्रतिशत हिस्सा खरीदने के लिए तीन शेयर खरीद समझौते किए हैं।

डील के बाद अल्ट्राटेक की हिस्सेदारी 55 प्रतिशत से अधिक हो जाएगी

इस 3,954 करोड़ रुपये के सौदे के पूरा होने के बाद, आईसीएल में अल्ट्राटेक की हिस्सेदारी 55 प्रतिशत से अधिक हो जाएगी। ऐसे में उसे भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के नियमों के अनुसार खुली पेशकश लानी होगी। अल्ट्राटेक के निदेशक मंडल ने सार्वजनिक शेयरधारकों से 390 रुपये प्रति इक्विटी शेयर की कीमत पर खुली पेशकश को भी मंजूरी दी है। यह कीमत पिछले शुक्रवार को आईसीएल के शेयर के बंद भाव 374.60 रुपये से 4.1 प्रतिशत अधिक है।

End Of Feed