Kesoram Share Price: अल्ट्राटेक ने किया इस कंपनी के अधिग्रहण का ऐलान, 157 फीसदी रिटर्न देने वाले शेयर्स को खरीदने टूटे लोग

Kesoram Industries share price: केसोराम की वर्तमान में कर्नाटक के सेदम और तेलंगाना के बसंतनगर में दो एकीकृत सीमेंट यूनिट्स हैं, जिनकी कुल स्थापित क्षमता 1.07 करोड़ टन है और साथ ही सोलापुर, महाराष्ट्र में 6.6 लाख टन क्षमता का पैकिंग संयंत्र भी है।

अल्ट्राटेक सीमेंट

Kesoram Industries share price: बिड़ला समूह की सीमेंट बनाने वाली कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट शेयर अदला-बदली सौदे के तहत बीके बिड़ला समूह की प्रमुख केसोराम इंडस्ट्रीज के सीमेंट कारोबार का अधिग्रहण करेगी। केसोराम इंडस्ट्रीज का कर्ज समेत कुल मूल्यांकन लगभग 7,600 करोड़ रुपये है। इस खबर के बाद सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को केसोराम के शेयर में 5 फीसदी का उछाल देखने को मिल रहा है। यह शेयर 146.35 रुपये पर कारोबार कर रहा है। केसोराम के एक साल के रिटर्न की बात करें तो इसने 157 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है। यदि आप इसमें एक साल पहले 1 लाख का निवेश किए होते तो यह 1,57000 रुपये हो जाते।

संबंधित खबरें

केसोराम की वर्तमान में कर्नाटक के सेदम और तेलंगाना के बसंतनगर में दो एकीकृत सीमेंट यूनिट्स हैं, जिनकी कुल स्थापित क्षमता 1.07 करोड़ टन है और साथ ही सोलापुर, महाराष्ट्र में 6.6 लाख टन क्षमता का पैकिंग संयंत्र भी है। वित्त वर्ष 2022-23 में केसोराम का सीमेंट परिचालन से कारोबार 3,533.75 करोड़ रुपये था। यह सौदा बिड़ला परिवार के भीतर हुआ है। बीके बिड़ला के पोते कुमार मंगलम बिड़ला एवी बिड़ला समूह के प्रमुख हैं, जिसके पास अल्ट्राटेक का स्वामित्व है।

संबंधित खबरें

साल 1919 में हुई थी केसोराम की स्थापना

संबंधित खबरें
End Of Feed