Kesoram Share Price: अल्ट्राटेक ने किया इस कंपनी के अधिग्रहण का ऐलान, 157 फीसदी रिटर्न देने वाले शेयर्स को खरीदने टूटे लोग
Kesoram Industries share price: केसोराम की वर्तमान में कर्नाटक के सेदम और तेलंगाना के बसंतनगर में दो एकीकृत सीमेंट यूनिट्स हैं, जिनकी कुल स्थापित क्षमता 1.07 करोड़ टन है और साथ ही सोलापुर, महाराष्ट्र में 6.6 लाख टन क्षमता का पैकिंग संयंत्र भी है।
अल्ट्राटेक सीमेंट
Kesoram Industries share price: बिड़ला समूह की सीमेंट बनाने वाली कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट शेयर अदला-बदली सौदे के तहत बीके बिड़ला समूह की प्रमुख केसोराम इंडस्ट्रीज के सीमेंट कारोबार का अधिग्रहण करेगी। केसोराम इंडस्ट्रीज का कर्ज समेत कुल मूल्यांकन लगभग 7,600 करोड़ रुपये है। इस खबर के बाद सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन शुक्रवार को केसोराम के शेयर में 5 फीसदी का उछाल देखने को मिल रहा है। यह शेयर 146.35 रुपये पर कारोबार कर रहा है। केसोराम के एक साल के रिटर्न की बात करें तो इसने 157 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है। यदि आप इसमें एक साल पहले 1 लाख का निवेश किए होते तो यह 1,57000 रुपये हो जाते।
केसोराम की वर्तमान में कर्नाटक के सेदम और तेलंगाना के बसंतनगर में दो एकीकृत सीमेंट यूनिट्स हैं, जिनकी कुल स्थापित क्षमता 1.07 करोड़ टन है और साथ ही सोलापुर, महाराष्ट्र में 6.6 लाख टन क्षमता का पैकिंग संयंत्र भी है। वित्त वर्ष 2022-23 में केसोराम का सीमेंट परिचालन से कारोबार 3,533.75 करोड़ रुपये था। यह सौदा बिड़ला परिवार के भीतर हुआ है। बीके बिड़ला के पोते कुमार मंगलम बिड़ला एवी बिड़ला समूह के प्रमुख हैं, जिसके पास अल्ट्राटेक का स्वामित्व है।
साल 1919 में हुई थी केसोराम की स्थापना
केसोराम की स्थापना 1919 में केसोराम कॉटन मिल्स लिमिटेड के नाम से की गई थी। कलकत्ता में एक सूती कपड़ा मिल के रूप में अपनी मामूली शुरुआत से, केसोराम ने रेयान के उत्पादन में विस्तार किया। इसका पहला रेयान संयंत्र 1959 में बनाया गया था, जिसकी प्रति वर्ष 4,635 मीट्रिक टन रेयान यार्न की उत्पादन क्षमता थी। केसोराम ने जल्द ही टायर और सीमेंट उद्योग में प्रवेश किया। कंपनी के व्यवसायों के बढ़ते पोर्टफोलियो को प्रतिबिंबित करने के लिए नाम में बदलाव की आवश्यकता थी। इसलिए 1986 में इसका नाम बदलकर केसोराम इंडस्ट्रीज लिमिटेड कर दिया गया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
आशीष कुशवाहा author
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesn...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited