Unacademy Layoffs: अनअकैडमी ने एक साल में चौथी बार की छंटनी, इस बार करीब 380 लोगों की गई नौकरी
देश की दूसरी सबसे बड़ी एडुटेक स्टार्टअप कंपनी अनअकैडमी ने एक साल के अंदर चौथी बार छंटनी की है। कंपनी इस बार करीब 12 प्रतिशत यानी करीब 380 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है।
अपने 380 कर्मचारियों को नौकरी से निकालेगा अनअकैडमी
- अनअकैडमी ने सालभर में चौथी बार छंटनी की है
- इस बार करीब 380 लोगों को नौकरी से निकाला गया
- सीईओ गौरव मुंजाल ने कर्मचारियों को भेजा नोट
अनअकैडमी के को-फाउंडर और सीईओ ने भेजा नोट
अनअकैडमी के को-फाउंडर और सीईओ गौरव मुंजाल ने अपने कर्मचारियों को भेजे गए एक नोट में कहा, "हमने अपने बिजनेस को लाभदायक बनाने के लिए सही दिशा में हर कदम उठाया है, फिर भी ये अभी पर्याप्त नहीं है। इसलिए अभी हमें और आगे जाना है।"
गौरव मुंजाल ने नौकरी से निकाले जा रहे कर्मचारियों से मांगी माफी
उन्होंने आगे लिखा, "दुर्भाग्य से, कंपनी की मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए मुझे एक और कठोर फैसला लेना पड़ रहा है। हम ये सुनिश्चित करने के लिए अपनी टीम को 12 प्रतिशत तक छोटा करेंगे ताकि हम उन टारगेट को अचीव कर सकें, जिन्हें हम चेज कर रहे हैं। मुझे इस बात का बिल्कुल भी अनुमान नहीं था कि मुझे एक बार फिर ऐसा करना पड़ेगा और मैं इसके लिए माफी चाहता हूं।"
नवंबर, 2022 में भी करीब 350 कर्मचारियों की हुई थी छंटनी
बताते चलें कि अनअकैडमी ने इससे पहले नवंबर, 2022 में अपने 10 प्रतिशत कर्मचारियों (करीब 350) को नौकरी से निकाला था। कंपनी में चल रही छंटनी के बाद अनअकैडमी के कुल कर्मचारियों की संख्या अब घटकर 3000 से भी कम हो गई है जो अप्रैल, 2022 में 6000 से भी ज्यादा थी।
नौकरी से निकाले जा रहे कर्मचारियों को मिलेगी ये सुविधाएं
गौरव मुंजाल ने अपने नोट में कहा कि जिन कर्मचारियों को नौकरी से निकाला जाएगा, उन्हें नोटिस पीरियड के बराबर सैलरी और कम से कम एक साल के लिए कंपनी की सेवा करने वाले कर्मचारियों के लिए एक साल के त्वरित अधिकार के साथ एक महीने की एक्स्ट्रा सैलरी मिलेगी। इसके अलावा कंपनी निकाले जाने वाले कर्मचारियों का 30 सितंबर तक 6 महीने के लिए मेडिकल इंश्योरेंस के लिए भी भुगतान करेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited