Unacademy Layoffs: अनअकैडमी ने एक साल में चौथी बार की छंटनी, इस बार करीब 380 लोगों की गई नौकरी

देश की दूसरी सबसे बड़ी एडुटेक स्टार्टअप कंपनी अनअकैडमी ने एक साल के अंदर चौथी बार छंटनी की है। कंपनी इस बार करीब 12 प्रतिशत यानी करीब 380 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है।

अपने 380 कर्मचारियों को नौकरी से निकालेगा अनअकैडमी

मुख्य बातें
  • अनअकैडमी ने सालभर में चौथी बार छंटनी की है
  • इस बार करीब 380 लोगों को नौकरी से निकाला गया
  • सीईओ गौरव मुंजाल ने कर्मचारियों को भेजा नोट

Unacademy Layoffs: एजुकेशन टेक्नोलॉजी कंपनी अनअकैडमी (Unacademy) ने एक बार फिर अपने 12 प्रतिशत कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है. कंपनी ने पिछले एक साल में चौथी बार छंटनी की है और इस बार करीब 380 लोगों को बाहर का रास्ता दिखाया गया है. अनअकैडमी देश की दूसरी सबसे बड़ी एडुटेक स्टार्टअप कंपनी है, जो अपने बिजनेस को फायदेमंद बनाने के लिए बड़े कदम उठा रही है.

संबंधित खबरें

अनअकैडमी के को-फाउंडर और सीईओ ने भेजा नोट

संबंधित खबरें

अनअकैडमी के को-फाउंडर और सीईओ गौरव मुंजाल ने अपने कर्मचारियों को भेजे गए एक नोट में कहा, "हमने अपने बिजनेस को लाभदायक बनाने के लिए सही दिशा में हर कदम उठाया है, फिर भी ये अभी पर्याप्त नहीं है। इसलिए अभी हमें और आगे जाना है।"

संबंधित खबरें
End Of Feed