बेरोजगार को मिला 24.61 लाख रुपये का GST नोटिस, 1.16 करोड़ रुपये की कंपनी का मालिक बनाया

Unemployed Labourer GST Notice: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के रहने वाले एक बेरोजगार को 24.61 लाख रुपये के GST का नोटिस मिला है। और कहा गया कि वो जिस 1.36 करोड़ रुपये के टर्नओवर वाली कंपनी का मालिक है।

बेरोजगार को 24.61 लाख रुपये का GST

Unemployed Labourer GST Notice: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के रहने वाले एक बेरोजगार को 24.61 लाख रुपये के GST का नोटिस मिला है। मजदूरी करके अपना पेट पालने वाले 22 साल के देवेंद्र कुमार को मार्च के महीने में उस समय तगड़ा झटका लगा, जब उसे GST विभाग की ओर से नेटिस दिया गया और कहा गया कि वो जिस 1.36 करोड़ रुपये के टर्नओवर वाली कंपनी का मालिक है, उसका GST 24.61 लाख रुपये बकाया है, जिसे वो जल्द से जल्द चुका दे।

पेशे से मजदूर देवेंद्र अभी GST नोटिस को लेकर झटका झेल रहा था, तभी अप्रैल में उसे GST विभाग की ओर से एक नोटिस मिला और उस नोटिस में बताया गया कि वह एक और कंपनी का मालिक है और जिसकी वैल्यू 1.16 करोड़ रुपये से अधिक की है।

End Of Feed