Unicommerce Esolutions: यूनिकॉमर्स ई-सॉल्यूशंस ने किया मालामाल, 117.5% प्रीमियम पर लिस्टिंग, पैसा हुआ डबल

Unicommerce Esolutions Listing: यूनिकॉमर्स ई-सॉल्यूशंस की शेयर बाजार में धमाकेदार शुरुआत हुई है। NSE पर इसका शेयर 235 रुपये पर लिस्ट हुआ, जो इसके इश्यू प्राइस 108 रुपये से 117.59 प्रतिशत अधिक है।

लिस्ट हुई यूनिकॉमर्स ई-सॉल्यूशंस

मुख्य बातें
  • यूनिकॉमर्स ई-सॉल्यूशंस हुआ लिस्ट
  • 117.5 फीसदी प्रीमियम पर हुआ लिस्ट
  • पैसा कर दिया डबल

Unicommerce Esolutions Listing: यूनिकॉमर्स ई-सॉल्यूशंस की शेयर बाजार में धमाकेदार शुरुआत हुई है। NSE पर इसका शेयर 235 रुपये पर लिस्ट हुआ, जो इसके इश्यू प्राइस 108 रुपये से 117.59 प्रतिशत अधिक है। यानी इसने लिस्टिंग पर निवेशकों का पैसा डबल से अधिक कर दिया है। वहीं BSE पर यह 230 रुपये पर लिस्ट हुआ, जो आईपीओ प्राइस से 112.96 प्रतिशत अधिक है। करीब पौने 11 बजे NSE पर कंपनी का शेयर लिस्टिंग प्राइस (235 रु) से 7.31 रु या 3.11 फीसदी की कमजोरी के साथ 227.69 रु पर है।

ये भी पढ़ें -

BSE पर कितना है रेट

बीएसई पर कंपनी का शेयर यूनिकॉमर्स ई-सॉल्यूशंस पौने 11 बजे आईपीओ प्राइस के मुकाबले 123.80 रु या 114.63 फीसदी की तेजी के साथ 231.80 रु पर है। कंपनी की मार्केट कैपिटल 2,380 करोड़ रु है।

End Of Feed