IPO Update: पहले दिन ही इन 2 IPO ने निवेशकों को किया मालामाल, जानें कितना दिया रिटर्न
Unicommerce, First Cry IPO Listing: यूनिकॉमर्स ई-सॉल्यूशंस के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बोली के अंतिम दिन गत बृहस्पतिवार को 168.35 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। जबकि ब्रेनबीज सॉल्यूशंस यानी फर्स्ट क्राई के आईपीओ को अंतिम दिन 12.22 गुना सब्सक्रिप्शन था।
आईपीओ लिस्टिंग
Unicommerce, First Cry IPO Listing Day Return:आईपीओ निवेशकों के लिए Unicommerce, First Cry ने लिस्टिंग पर अच्छा रिटर्न दिया है। यूनीकॉमर्स ने पहले दिन 96 फीसदी और फर्स्टक्राई ने 46 फीसदी का रिटर्न दिया है। यूनिकॉमर्स ई-सॉल्यूशंस के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) को बोली के अंतिम दिन 168.35 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। जबकि ब्रेनबीज सॉल्यूशंस यानी फर्स्ट क्राई के आईपीओ को अंतिम दिन 12.22 गुना सब्सक्रिप्शन था।
Unicommerce e-Solution Listing Day Return
सॉफ्टबैंक समर्थित एसएएएस मंच यूनिकॉमर्स ई-सॉल्यूशंस लिमिटेड का शेयर मंगलवार को शेयर बाजार में सूचीबद्ध होने के बाद अपने निर्गम मूल्य 108 रुपये से करीब 96 प्रतिशत उछाल के साथ बंद हुआ।बीएसई पर कंपनी का शेयर 230 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ, जो निर्गम मूल्य से 112.96 प्रतिशत अधिक है। दिन में यह 137.17 प्रतिशत उछलकर 256.15 रुपये पर पहुंच गया। अंत में यह 94.49 प्रतिशत बढ़कर 210.05 रुपये पर बंद हुआ।एनसीई पर कंपनी के शेयर ने निर्गम मूल्य से 117.59 प्रतिशत चढ़कर 235 रुपये पर शुरुआत की। अंत में यह 95.83 प्रतिशत के उछाल के साथ 211.50 रुपये पर बंद हुआ।कंपनी का बाजार मूल्यांकन 2,151.63 करोड़ रुपये रहा।
यूनिकॉमर्स ई-सॉल्यूशंस के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बोली के अंतिम दिन गत बृहस्पतिवार को 168.35 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। आईपीओ के तहत मूल्य दायरा 102 से 108 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था।यूनिकॉमर्स ई-सॉल्यूशंस की स्थापना 2012 में की गई। यह भारत का अग्रणी ई-कॉमर्स सक्षम सॉफ्टवेयर-एज़-ए-सर्विस (एसएएएस) मंच है।
First Cry IPO Listing Day Return
ऑनलाइन ई-वाणिज्य मंच फर्स्टक्राई की मूल कंपनी ब्रेनबीज सॉल्यूशंस लि. का शेयर मंगलवार को बाजार में सूचीबद्ध होने के पहले दिन अपने निर्गम मूल्य 465 रुपये से करीब 46 प्रतिशत उछाल के साथ बंद हुआ।बीएसई में शेयर निर्गम मूल्य से 34.40 प्रतिशत चढ़कर 625 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ। बाद में यह 52 प्रतिशत बढ़कर 707.05 रुपये पर पहुंच गया। अंत में 45.86 प्रतिशत की बढ़त के साथ 678.25 रुपये पर बंद हुआ।एनएसई में इसने 40 प्रतिशत उछाल के साथ 651 रुपये पर कारोबार शुरू किया। अंत में 44.83 प्रतिशत की बढ़त के साथ 673.50 रुपये पर बंद हुआ।कंपनी का बाजार मूल्यांकन 35,213.67 करोड़ रुपये रहा।
ब्रेनबीज सॉल्यूशंस के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बोली के अंतिम दिन गत बृहस्पतिवार को 12.22 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। कंपनी के 4,194 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 440-465 रुपये प्रति शेयर था।कंपनी निर्गम से हासिल शुद्ध आय का इस्तेमाल 'बेबी हग' ब्रांड के तहत स्टोर खोलने, अनुषंगी कंपनियों में निवेश, विदेश में विस्तार और बिक्री एवं विपणन पहलों के लिए करेगी। इसके अलावा, एक हिस्सा सामान्य कॉरपोरेट कामों के लिए रखा जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
करीब 17 साल से पत्रकारिता जगत से जुड़ा हुआ हूं। और इस दौरान मीडिया की सभी विधाओं यानी टेलीविजन, प्रिंट, मैगजीन, डिजिटल और बिजनेस पत्रकारिता में काम कर...और देखें
Swiggy IPO Allotment Status Check Online: कैसे चेक करें स्विगी IPO का अलॉटमेंट, यहां जानें सबसे आसान तरीका
ACME Solar Holdings IPO Allotment Date And Time: पैसा लगाने के बाद अलॉटमेंट का कर रहे इंतजार? जानें कब होगा अलॉटमेंट और कैसे करेंगे चेक
Swiggy और Zomato ने तोड़े व्यापार संबंधित नियम, CCI की जांच में हुआ खुलासा
5G service: केंद्र सरकार हाईस्पीड, अल्ट्रा-लो लेटेंसी 5जी सर्विस के लिए टेक्नोलॉजी करेगी विकसित
RBI imposed fine on Bank: RBI ने इस बैंक पर लगाया जुर्माना, कहीं इसमें आपका खाता तो नहीं?
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited