IPO Update: पहले दिन ही इन 2 IPO ने निवेशकों को किया मालामाल, जानें कितना दिया रिटर्न

Unicommerce, First Cry IPO Listing: यूनिकॉमर्स ई-सॉल्यूशंस के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बोली के अंतिम दिन गत बृहस्पतिवार को 168.35 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। जबकि ब्रेनबीज सॉल्यूशंस यानी फर्स्ट क्राई के आईपीओ को अंतिम दिन 12.22 गुना सब्सक्रिप्शन था।

आईपीओ लिस्टिंग

Unicommerce, First Cry IPO Listing Day Return:आईपीओ निवेशकों के लिए Unicommerce, First Cry ने लिस्टिंग पर अच्छा रिटर्न दिया है। यूनीकॉमर्स ने पहले दिन 96 फीसदी और फर्स्टक्राई ने 46 फीसदी का रिटर्न दिया है। यूनिकॉमर्स ई-सॉल्यूशंस के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) को बोली के अंतिम दिन 168.35 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। जबकि ब्रेनबीज सॉल्यूशंस यानी फर्स्ट क्राई के आईपीओ को अंतिम दिन 12.22 गुना सब्सक्रिप्शन था।

Unicommerce e-Solution Listing Day Return

सॉफ्टबैंक समर्थित एसएएएस मंच यूनिकॉमर्स ई-सॉल्यूशंस लिमिटेड का शेयर मंगलवार को शेयर बाजार में सूचीबद्ध होने के बाद अपने निर्गम मूल्य 108 रुपये से करीब 96 प्रतिशत उछाल के साथ बंद हुआ।बीएसई पर कंपनी का शेयर 230 रुपये पर सूचीबद्ध हुआ, जो निर्गम मूल्य से 112.96 प्रतिशत अधिक है। दिन में यह 137.17 प्रतिशत उछलकर 256.15 रुपये पर पहुंच गया। अंत में यह 94.49 प्रतिशत बढ़कर 210.05 रुपये पर बंद हुआ।एनसीई पर कंपनी के शेयर ने निर्गम मूल्य से 117.59 प्रतिशत चढ़कर 235 रुपये पर शुरुआत की। अंत में यह 95.83 प्रतिशत के उछाल के साथ 211.50 रुपये पर बंद हुआ।कंपनी का बाजार मूल्यांकन 2,151.63 करोड़ रुपये रहा।

यूनिकॉमर्स ई-सॉल्यूशंस के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बोली के अंतिम दिन गत बृहस्पतिवार को 168.35 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था। आईपीओ के तहत मूल्य दायरा 102 से 108 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था।यूनिकॉमर्स ई-सॉल्यूशंस की स्थापना 2012 में की गई। यह भारत का अग्रणी ई-कॉमर्स सक्षम सॉफ्टवेयर-एज़-ए-सर्विस (एसएएएस) मंच है।

End Of Feed