होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Unicommerce IPO: यूनिकॉमर्स लाएगी आईपीओ, सेबी के पास किया अप्लाई, बेचेगी 2.98 करोड़ शेयर

Unicommerce IPO: ई-कॉमर्स-फोकस्ड आईटी फर्म यूनिकॉमर्स आईपीओ लाने जा रही है। आईपीओ के जरिए फंड जुटाने के लिए कंपनी ने मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास आवेदन कर दिया है।

Unicommerce IPOUnicommerce IPOUnicommerce IPO

यूनिकॉमर्स आईपीओ

मुख्य बातें
  • यूनिकॉमर्स लाएगी आईपीओ
  • टेक कंपनी है यूनिकॉमर्स
  • सेबी के पास किया अप्लाई

Unicommerce IPO: ई-कॉमर्स-फोकस्ड आईटी फर्म यूनिकॉमर्स आईपीओ (Unicommerce IPO) लाएगी। आईपीओ के जरिए फंड जुटाने के लिए कंपनी ने मार्केट रेगुलेटर सेबी (SEBI) के पास आवेदन कर दिया है। सेबी के पास दाखिल किए गए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) के अनुसार, यह इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) होगा, जिसमें बेचने वाले शेयरधारकों द्वारा कुल 2.98 करोड़ इक्विटी शेयर शामिल हैं। यानी कंपनी के मौजूदा शेयरधारक इसके 2.98 करोड़ शेयर बेचेंगे, मगर इश्यू में नये शेयर नहीं बेचे जाएंगे। ओएफएस के तहत, जापान के सॉफ्टबैंक की सहयोगी कंपनी एसबी इन्वेस्टमेंट होल्डिंग्स (यूके) लिमिटेड 1.61 करोड़ शेयर बेचेगी।

ये भी पढ़ें -

और कौन बेचेगा शेयर

वहीं प्रमोटर ऐसवेक्टर लिमिटेड (जिसे पहले स्नैपडील लिमिटेड के नाम से जाना जाता था) यूनिकॉमर्स के जरिए 1.14 करोड़ शेयर बेचेगी और बी2 कैपिटल पार्टनर्स 22 लाख शेयर बेचेगी। ये आईपीओ पूरी तरह से एक ओएफएस होगा, इसलिए इश्यू से आने वाला फंड शेयरधारकों के पास जाएगा।

End Of Feed