Unicommerce IPO: यूनिकॉमर्स लाएगी आईपीओ, सेबी के पास किया अप्लाई, बेचेगी 2.98 करोड़ शेयर
Unicommerce IPO: ई-कॉमर्स-फोकस्ड आईटी फर्म यूनिकॉमर्स आईपीओ लाने जा रही है। आईपीओ के जरिए फंड जुटाने के लिए कंपनी ने मार्केट रेगुलेटर सेबी के पास आवेदन कर दिया है।
यूनिकॉमर्स आईपीओ
- यूनिकॉमर्स लाएगी आईपीओ
- टेक कंपनी है यूनिकॉमर्स
- सेबी के पास किया अप्लाई
ये भी पढ़ें -
और कौन बेचेगा शेयर
वहीं प्रमोटर ऐसवेक्टर लिमिटेड (जिसे पहले स्नैपडील लिमिटेड के नाम से जाना जाता था) यूनिकॉमर्स के जरिए 1.14 करोड़ शेयर बेचेगी और बी2 कैपिटल पार्टनर्स 22 लाख शेयर बेचेगी। ये आईपीओ पूरी तरह से एक ओएफएस होगा, इसलिए इश्यू से आने वाला फंड शेयरधारकों के पास जाएगा।
टेक कंपनियों के आईपीओ इश्यू
यूनिकॉमर्स ईसोल्यूशंस पांचवीं टेक कंपनी है जिसने आईपीओ के लिए आवेदन किया है। इससे पहले औफिस स्पेस सॉल्यूशंस, ओला इलेक्ट्रिक, फर्स्टक्राई और मोबिक्विक अन्य टेक कंपनियां हैं जिन्होंने पिछले दो हफ्तों में ड्राफ्ट पेपर दाखिल किए हैं।
क्या है कंपनी का बिजनेस
2012 में शुरू की गई यूनिकॉमर्स ईसोल्यूशंस भारत की प्रमुख ई-कॉमर्स इनेबल्ड सॉफ्टवेयर-ए-ए-सर्विस (सास) प्लेटफॉर्म है। कंपनी का SaaS सॉल्यूशन सुइट ब्रांडों, रिटेल विक्रेताओं, बाज़ारों और लॉजिस्टिक्स सर्विस प्रोवाइडर्स के लिए ई-कॉमर्स ऑपरेशंस के एंड-टू-एंड मैनेजमेंट को सक्षम बनाता है।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर आगामी आईपीओ की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited