Unified Pension Scheme: खुशखबरी! UPS लागू होने की आ गई डेट; किसे और कैसे मिलेगा पेंशन का फायदा

Unified Pension Scheme Benefits, Payout : केंद्र सरकार ने यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) लॉन्च की है, जो 1 अप्रैल 2025 से लागू होगी। जानें एश्योर्ड पेआउट, रिटायरमेंट बेनिफिट्स और पारिवारिक पेंशन सहित इसके मुख्य लाभ और पात्रता।

सरकारी कर्मचारियों के लिए यूनिफाइड पेंशन स्कीम

Unified Pension Scheme 2025: केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए एक नई पेंशन योजना, यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS), को नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) के तहत एक विकल्प के रूप में शनिवार, 25 जनवरी को अधिसूचित कर दिया। यह योजना 1 अप्रैल 2025 से लागू होगी। योजना का उद्देश्य कर्मचारियों को एश्योर्ड पेआउट, स्ट्रक्चरल रिटायरमेंट बेनिफिट और अतिरिक्त लचीलापन प्रदान करना है।

यूनिफाइड पेंशन स्कीम के पात्रता मानदंड

यूनिफाइड पेंशन स्कीम उन केंद्र सरकार के कर्मचारियों पर लागू होगी, जो NPS के तहत आते हैं और UPS का विकल्प चुनते हैं।

किन परिस्थितियों में एश्योर्ड पेआउट मिलेगा

  • 10 साल या उससे अधिक की सेवा के बाद रिटायरमेंट।
  • FR 56(j) नियम के तहत बिना दंड के रिटायरमेंट।
  • 25 साल की सेवा के बाद VRS (स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति)।
  • हालांकि, सेवा से हटाने, बर्खास्तगी या इस्तीफे के मामलों में यह विकल्प लागू नहीं होगा।
End Of Feed