Dove और दूसरे शैंपू से कैंसर का खतरा ! यूनिलीवर ने वापस मंगाए,जानें किस केमिकल से रिस्क

Unilever Recall Shampoo and other Products: एफडीए द्वारा जारी रिकॉल नोटिस में कहा गया है कि कि बेंजीन कई तरह से इंसान के शरीर में पहुंच सकती है। यह सूंघने, मुंह के जरिए और स्किन के जरिए शरीर में प्रवेश कर सकती है। इससे ल्यूकेमिया और ब्लड कैंसर होने का खतरा है। एफडीए का कहना है कि लोगों को ऐसे प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल बंद करना चाहिए।

यूनिलीवर के शैंपू पर सवाल

मुख्य बातें
  • यूनिलीवर के प्रोडक्ट्स पर सवाल उठने के बाद, एक बार फिर एयरोसोल निशाने पर है।
  • एफडीए के अनुसार कंपनी ने अक्टूबर 2021 से पहले बनाए गए थे और पूरे देश में रिटेलर्स को डिस्ट्रीब्यूट किए गए थे।
  • पिछले डेढ़ साल में कई कंपनियों के प्रोडक्ट पर सवाल उठे हैं।
Unilever Recalls Shampoo and other Products:दुनिया की प्रमुख एफएमसीजी कंपनी यूनिलीवर (Unilever) के कई शैंपू ब्रांड्स में कैंसर पैदा करने वाला खतरान केमिकल बेंजीन पाया गया है। इसे देखते हुए कंपनी ने Dove,Nexxus,Suave,TIGI और TRESemme एयरोसोल ड्राई शैंपू को अमेरिकी बाजार से वापस मंगा लिया है। रिपोर्ट के मुताबिक बेंजीन (benzene)की वजह से कैंसर का बड़ा खतरा है । अमेरिका फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) के मुताबिक ये प्रोडक्ट्स अक्टूबर 2021 से पहले बनाए गए थे और पूरे देश में रिटेलर्स को डिस्ट्रीब्यूट किए गए थे।
एफडीए द्वारा जारी रिकॉल नोटिस में कहा गया है कि कि बेंजीन कई तरह से इंसान के शरीर में पहुंच सकी है। यह सूंघने, मुंह के जरिए और स्किन के जरिए शरीर में प्रवेश कर सकती है। इससे ल्यूकेमिया और ब्लड कैंसर होने का खतरा है। एफडीए का कहना है कि लोगों को ऐसे प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल बंद करना चाहिए और अपने पैसे वापस लेने के लिए UnileverRecall.com की वेबसाइट विजिट करनी चाहिए। हालांकि इस बारे में यूनिलीवर ने तत्काल कोई टिप्पणी नहीं की है।
End Of Feed