Unilever Layoff: 7500 कर्मचारियों को निकालेगी यूनिलीवर, आइसक्रीम बिजनेस भी करेगी अलग, ये है पूरा प्लान

Unilever Layoff: यूनिलीवर ने कहा है कि इस कदम से प्रभावित नौकरियां काफी हद तक ऑफिस वाली होंगी। कंपनी प्रोडक्टिविटी बढ़ाने और पैसे बचाने के लिए टेक्नोलॉजी में निवेश करना चाहती है।

7500 कर्मचारियों को निकालेगी यूनिलीवर

मुख्य बातें
  • 7500 कर्मचारियों को निकालेगी यूनिलीवर,
  • आइसक्रीम बिजनेस भी करेगी अलग
  • टेक्नोलॉजी पर करेगी फोकस

Unilever Layoff: कंज्यूमर गुड्स की दिग्गज कंपनी यूनिलीवर ने अगले तीन वर्षों में लगभग 800 मिलियन यूरो (7200 करोड़ रु) बचाने के उद्देश्य से दुनिया भर में लगभग 7,500 नौकरियों में कटौती करने की योजना की घोषणा की है। यानी यूनिलीवर का प्लान खर्चों में कटौती करने के लिए अगले 3 सालों में 7,500 लोगों को निकालने का है। मर्माइट से लेकर डव साबुन तक बनाने वाली फर्म ने यह भी खुलासा किया कि वह अपने आइसक्रीम बिजनेस को अलग करेगी, जिसमें बेन एंड जेरी, वॉल्स और मैग्नम ब्रांड शामिल हैं।

ये भी पढ़ें -

टेक्नोलॉजी पर करेगी फोकस

ब्रैकनेल न्यूज के अनुसार यूनिलीवर ने कहा है कि इस कदम से प्रभावित नौकरियां काफी हद तक ऑफिस वाली होंगी क्योंकि कंपनी प्रोडक्टिविटी बढ़ाने और पैसे बचाने के लिए टेक्नोलॉजी में निवेश करना चाहती है। हालांकि नौकरियों में कटौती के बारे में कंपनी कर्मचारियों से विचार-विमर्श करेगी।

End Of Feed