Unimech Aerospace IPO: खुल गया यूनीमेक एयरोस्पेस का IPO, 745-785 रु के प्राइस बैंड पर 480 रु चल रहा GMP

Unimech Aerospace and Manufacturing IPO: आईपीओ वॉच के अनुसार यूनीमेक एयरोस्पेस एंड मैन्युफैक्चरिंग के IPO का GMP 480 रु चल रहा है। अगर इसके आईपीओ में 785 रु का प्राइस बैंड भी फिक्स होता है तो मौजूदा जीएमपी के आधार पर इसकी लिस्टिंग 1265 रु पर हो सकती है, जो कि 62 फीसदी प्रीमियम होगा।

खुल गया यूनीमेक एयरोस्पेस का IPO

मुख्य बातें
  • खुल गया यूनीमेक एयरोस्पेस का IPO
  • 745-785 रु का प्राइस बैंड
  • 480 रु चल रहा GMP

Unimech Aerospace and Manufacturing IPO: आज सोमवार 23 दिसंबर से यूनीमेक एयरोस्पेस एंड मैन्युफैक्चरिंग का IPO निवेश के लिए खुल गया है। यूनीमेक एयरोस्पेस एंड मैन्युफैक्चरिंग का आईपीओ 23 दिसंबर को खुलकर 26 दिसंबर को बंद होगा। वहीं इसकी लिस्टिंग 31 दिसंबर को होगी। इस आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 745-785 रु है। वहीं लॉट साइज 19 शेयरों की है। यानी कम से कम 19 शेयरों और फिर इसी की लॉट साइज में आवेदन किया जा सकता है। आगे जानते हैं कि इसका जीएमपी (ग्रे-मार्केट प्रीमियम) कितना चल रहा है।

ये भी पढ़ें -

Unimech Aerospace and Manufacturing IPO GMP

आईपीओ वॉच के अनुसार यूनीमेक एयरोस्पेस एंड मैन्युफैक्चरिंग के IPO का GMP 480 रु चल रहा है। अगर इसके आईपीओ में 785 रु का प्राइस बैंड भी फिक्स होता है तो मौजूदा जीएमपी के आधार पर इसकी लिस्टिंग 1265 रु पर हो सकती है, जो कि 62 फीसदी प्रीमियम होगा।

End Of Feed