इस बैंक में मिलेगी प्रोसेसिंग फीस पर 100% की छूट; ऑटो और होम लोन लेने पर मिलेगा फायदा
Union Bank of India home loan rates:यह ऑफर 16 अगस्त, 2023 से 15 नवंबर, 2023 तक के लिए होगा। यह छूट अन्य बैंकों और वित्तीय संस्थानों से घर के अधिग्रहण के लिए भी बढ़ाई गई है ।
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया बैंक के FD रेट्स
Union Bank of India home loan rates: यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने 700 और उससे अधिक क्रेडिट स्कोर वाले सभी नए ग्राहकों के लिए होम लोन/फोर और टू-व्हीलर लोन के लिए प्रोसेसिंग फीस में 100% छूट की घोषणा की है। यह ऑफर 16 अगस्त, 2023 से 15 नवंबर, 2023 तक के लिए होगा। यह छूट अन्य बैंकों और वित्तीय संस्थानों से होम के अधिग्रहण के लिए भी बढ़ाई गई है ।संबंधित खबरें
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया बैंक के FD रेट्स
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की अवधि पर आम जनता को 3.00-7.00% प्रति वर्ष और वरिष्ठ नागरिकों को 3.50-7.50% प्रति वर्ष की FD ब्याज दरें देता है। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की टैक्स सेविंग एफडी पर ब्याज दर 5 से 10 साल की अवधि के लिए आम जनता के लिए 6.70% प्रति वर्ष और वरिष्ठ नागरिक जमाकर्ताओं के लिए 7.20% प्रति वर्ष है।संबंधित खबरें
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया 1,712 करोड़ रुपये का डिविडेंड चेक किया पेश
इस बीच, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने बुधवार को 2022-23 के लिए 1,712 करोड़ रुपये का डिविडेंड चेक पेश किया। बैंक ने एक बयान में कहा, यह किसी भी वित्तीय वर्ष में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा दिया गया सबसे अधिक डिविडेंड है। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के प्रबंध निदेशक ए मणिमेखलाई ने संयुक्त सचिव (बैंकिंग) समीर शुक्ला की उपस्थिति में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को डिविडेंड चेक सौंपा।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
आशीष कुशवाहा author
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesn...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited