329% से ज्यादा का दिया रिटर्न! जानें Sanjiv Bhasin ने क्यों कहा यह स्टॉक बैंकिंग शेयरों में सबसे अच्छा…'

Union Bank Share Price Target: दिग्गज मार्केट गुरु Sanjiv Bhasin ने Union Bank Share Price Target पर अपनी राय दी है। यूनियन बैंक की टर्नराउंड मिड और स्मॉल कैप के सभी बैंकों में सबसे अच्छा है।

Union Bank Share Price Target: यूनियन बैंक के शेयर में तेजी के बीच आज ET NOW Swadesh के खास शो ‘भसीन के बेहतरीन शेयर’ में दिग्गज मार्केट गुरु और IIFL Securities के Sanjiv Bhasin ने बैंकिंग सेक्टर के स्टॉक Union Bank पर निवेशकों को अपनी राय दी है।

Union Bank पर Sanjiv Bhasin ने कितना दिया टारगेट

ET NOW Swadesh के खास शो में दिग्गज मार्केट गुरु Sanjiv Bhasin ने अपनी राय दी है। उन्होंने कहा कि यूनियन बैंक की टर्नराउंड मिड और स्मॉल कैप के सभी बैंकों में सबसे अच्छा है। मार्केट गुरु ने कहा कि यूनियन बैंक FY24 के Q4 में सबसे अच्छा रिटर्न देगा। दिग्गज मार्केट एक्सपर्ट संजीव भसीन ने इस स्टॉक को 145-147 रुपये पर ‘BUY’ करने की सलाह दी है। इसके अलावा मार्केट गुरु ने इस स्टॉक पर 174 रुपये का Share Price Target और 135 रुपये का Stop Loss रखने की सलाह दी है।

Union Bank Share Price: तेजी के साथ दिखा कारोबार

यूनियन बैंक का शेयर BSE पर 1.50 फीसदी या 1.50 रुपये की तेजी के साथ 148.30 रुपये पर बंद हुआ है। BSE Analytics के मुताबिक कंपनी का स्टॉक पिछले 1 हफ्ते में सपाट रहा है। वहीं पिछले 1 महीने में स्टॉक 0.50 प्रतिशत चढ़ा है। अगर पिछले 6 महीने की बात करें तो इस दौरान कंपनी का स्टॉक 44 प्रतिशत से अधिक, पिछले 1 साल में 124 प्रतिशत से अधिक, पिछले 3 साल में 329 प्रतिशत से अधिक और पिछले 5 साल में स्टॉक 69 प्रतिशत से अधिक का रिटर्न दिया है।

End Of Feed