Budget 2023-24 Income Tax Expectations: सरकार कर रही है तैयारी, इतनी इनकम वालों को नहीं देना होगा टैक्स!

Union Budget 2023-24 Income Tax Expectations: चर्चा हो रही है कि अगर आपकी एक साल की इनकम पांच लाख रुपये तक है, तो आपको इनकम टैक्स का भुगतान नहीं करना होगा। सरकार इसकी घोषणा जल्द ही कर सकती है।

Budget 2023-24 Income Tax Expectations: इतनी इनकम वालों को नहीं देना होगा टैक्स!

मुख्य बातें
  • साल 2024 में देश में आम चुनाव होने हैं।
  • अपने आखिरी फुल बजट में सरकार टैक्सपेयर्स को राहत दे सकती है।
  • वित्त वर्ष 2023-24 का बजट एक फरवरी 2023 को पेश किया जाएगा।

Union Budget 2023-24 Income Tax Expectations: देश के करोड़ों टैक्सपेयर्स के लिए राहत भरी खबर है। आपको जल्द ही केंद्र सरकार की ओर से बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। अगर आप भी एक साल में पांच लाख रुपये तक कमाते हैं, तो ये खबर जरूर पढ़ें। मौजूदा समय में 2.5 लाख रुपये तक की सालाना इनकम पर सरकार टैक्स नहीं लगाती है। लेकिन जल्द ही इसकी सीमा बढ़ सकती है। सरकार इस सीमा को पांच लाख रुपये करने का विचार कर रही है। इसकी घोषणा 1 फरवरी 2023 को पेश होने वाले बजट (Budget 2023-24) में की जा सकती है।

उल्लेखनीय है कि यह मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी बजट है। ऐसे में टैक्सपेयर्स को बड़ी राहत की उम्मीद है। सरकारी सूत्रों के हवाले से बिजनस स्टैंडर्ड की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि केंद्र सरकार दो साल पुरानी कर व्यवस्था (Income Tax Regime) में पर्सनल टैक्स छूट की सीमा बढ़ाने की सोच रही है। तीन कारणों की वजह से टैक्स छूट की सीमा बढ़ाने की मांग की जा रही है -

बढ़ती महंगाई

देश में महंगाई बहुत बढ़ गई है। सिर्फ पेट्रोल- डीजल और अन्य पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स ही नहीं, बल्कि खाने- पीने की चीजों की कीमत भी काफी बढ़ गई है। इसके ध्यान में रखते हुए उम्मीद की जा रही है कि सरकार जनता पर महंगाई का बोझ कम करेगी। हालांकि भारत में महंगाई थोड़ी कम हो रही है, लेकिन महंगाई के खिलाफ लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है। दरअसल रूस और यूक्रेन के बीच जंग ने दुनियाभर में वस्तुओं की कीमतों को प्रभावित किया था। अब देखना ये है कि महंगाई से प्रभावित जनता को राहत देने के लिए सरकार इनकम टैक्स छूट की सीमा बढ़ाती है या नहीं।

End Of Feed