Budget 2023 Highlights: वित्त मंत्री का बड़ा ऐलान- टैक्स स्लैब में कमी, महिला सम्मान बचत पत्र योजना पर मिलेगा 7.5 फीसदी ब्याज
Budget 2023 Highlights: वित्त मंत्री का बड़ा ऐलान- टैक्स स्लैब में कमी, महिला सम्मान बचत पत्र योजना पर मिलेगा 7.5 फीसदी ब्याज
Budget 2023 Highlights in Hindi, India Budget 2023 FM Speech/Bhashan Highlights in Hindi Updates: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के आखिरी पूर्ण बजट पेश किया। वित्त मंत्री ने कहा- अमृत काल का पहला बजट है और यह आजादी के 100 साल बाद भारत की परिकल्पना का बजट है। उन्होंने कहा कि इस बजट में किसान, मध्य वर्ग, महिला से लेकर समाज के सभी वर्ग के विकास की रूपरेखा है। वित्त मंत्री ने बजट भाषण में कहा कि चालू वित्त वर्ष में भारत के सात प्रतिशत की वृद्धि हासिल करने का अनुमान है, जो प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं की तुलना में सर्वाधिक है। उन्होंने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था सही रास्ते पर बढ़ रही है। वित्त मंत्री ने कहा कि बजट में 'हरित वृद्धि' पर ध्यान, जीवाश्म ईंधन का इस्तेमाल घटाने के लिए 19,700 करोड़ रुपये के कोष से कार्यक्रम चलाया जाएगा।
Budget 2023 Highlights in Hindi
- मोबाइल फोन होगा सस्ता, कई कंपोनेट के आयात पर घटेगा टैक्स
- टीवी की घटेगी कीमत, पैनल से इम्पोर्ट ड्यूटी घटेगी
- इलेक्ट्रिक वाहन सस्ते होंगे, बैटरी पर राहत
- छोटे कारोबारियों के लिए एक अप्रैल से नई क्रेडिट गारंटी स्कीम
- नई स्कीम में MSME को 1% कम ब्याज देना होगा
- रिस्क के आधार पर KYC की प्रक्रिया होगी
- PM कौशल विकास स्कीम 4.0 लॉन्च करेंगे
- 47 लाख युवाओं को 3 साल तक भत्ता देगी सरकार
- पुरानी सरकारी गाड़ियों को हटाने में मदद करेंगे
Budget 2023 Income Tax Slabs LIVE: Watch Here | Budget 2023 Key Highlights in English
इनकम टैक्स के स्लैब को 7 से घटाकर 5 करेंगे- वित्त मंत्री
वित्त मंत्री के बड़े ऐलान
- सिल्वर ओर पर ड्यूटी बढ़ाएंगे
- सिगरेट पर ड्यूटी बढ़ाकर 16%
- सिगरेट पर नेशनल क्लेमिटी के तहत ड्यूटी बढ़ाएंगे
कर स्लैब में भी बदलाव
मैंने 2020 में 2.5 लाख रुपये से शुरू होने वाले 6 आय स्लैब के साथ नई व्यक्तिगत आयकर व्यवस्था की शुरुआत की। मैं इस व्यवस्था में कर ढांचे को बदलने का प्रस्ताव करती हूं, स्लैब की संख्या को घटाकर 5 कर रही हूं और कर छूट की सीमा को बढ़ाकर 3 लाख रुपये कर दिया गया है: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमणआयकर की सीमा 7 लाख बढ़ाई गई
आयकर की सीमा पांच लाख से बढ़ाकर 7 लाख रुपये की गई। यानि 7 लाख तक कोई टैक्स नहीं लगेगा। इसके अलावा नई कर व्यवस्था में अन्य वर्ग को फायदे दिए गए हैं। वित्त मंत्री ने कहा कि 9 लाख की सालाना आय वाले शख्स को केवल 45 हजार का टैक्स देना होगा।Budget Me Kya Sasta Aaur Kya Mahanga: क्या सस्ता और क्या महंगा
खिलौने, साइकिल, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रोनिक वाहन, कुछ मोबाइल फोन, कैमरे के लेंस सस्ते होंगे। वहीं विदेश से आने वाली चांदी की चीजें महंगी होंगी। इसके अलावा देशी किचन चिमनी और सिगरेट महंगी होगी।वित्त मंत्री का बड़ा ऐलान
रुपये के निवेश के साथ बंदरगाहों, कोयला, इस्पात, उर्वरक और खाद्यान्न क्षेत्रों के लिए अंतिम और पहले मील कनेक्टिविटी के लिए 100 महत्वपूर्ण परिवहन बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को प्राथमिकता पर लिया जाएगा। वित्तीय क्षेत्र के नियामकों को विभिन्न आवेदनों पर कार्रवाई के लिए समयसीमा तय की जाएगी। हरित परिवहन को बढ़ावा देने के लिये आयात पर सीमा शुल्क में छूट: सीतारमण।Budget: वित्त मंत्री के बड़े ऐलान
- MSMEs के लिए क्रेडिट गारंटी: 9000 करोड़ के परिव्यय के साथ 1 अप्रैल, 2023 से नई योजना शुरू होगी।
- वित्तीय क्षेत्र में वित्तीय विनियमन - वित्तीय नियामकों से मौजूदा नियमों की समीक्षा करने का अनुरोध किया जाएगा।
- डेटा दूतावास - भारत GiFT IFSC में डेटा दूतावास स्थापित करने में देशों की सुविधा प्रदान करेगाय़
- सुरक्षा बाजारों में क्षमता निर्माण - सेबी डिग्री और सर्टिफिकेट प्रदान कर सकेगा।
- शेयरों और लाभांशों की पुनः प्राप्ति - एक एकीकृत पोर्टल स्थापित किया जाएगा।
- डिजिटल भुगतान - लेन-देन में 71% और मूल्य में 93% की वृद्धि।
वित्त मंत्री के बड़े ऐलान
Budget 2023: सभी राज्यों की राजधानियों में एकता मॉल
अंतरराष्ट्रीय रोजगार के अवसरों के लिए युवाओं को कौशल प्रदान करने के लिए राज्यों में 30 स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर स्थापित किए जाएंगे। 50 स्थलों को चेलैंजिंग मोड के माध्यम से चुना जाएगा। इन केंद्रों को एक संपूर्ण पैकेज के रूप में विकसित किया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय स्थलों के बजाय घरेलू पर्यटन को चुनने के लिए पीएम द्वारा मध्यम वर्ग की अपील के बाद देखो अपना देश पहल शुरू की गई थी। सभी राज्यों की राजधानियों में एकता मॉल खोले जाएंगे- वित्त मंत्रीBudget: पुराने वाहनों कों बदला जाएगा
पुराने प्रदूषणकारी वाहनों को बदलना हमारी अर्थव्यवस्था को हरा-भरा बनाने का महत्वपूर्ण हिस्सा है। केंद्र सरकार के वाहनों को बदलने के लिए पैसे आवंटित करेगी। पीएम कौशल विकास योजना 4.0 अगले 3 वर्षों के भीतर लाखों युवाओं को कौशल प्रदान करने के लिए शुरू की जाएगी- वित्त मंत्रीरेलवे के लिए 2.40 लाख करोड़ रुपये का आवंटन
रेलवे के लिए 2.40 लाख करोड़ रुपये का पूंजी परिव्यय प्रदान किया गया है; यह अब तक का सर्वाधिक परिव्यय है और वित्त वर्ष 2013-14 में किए गए परिव्यय का लगभग नौ गुना है। राष्ट्रीय बाल न्यास, बाल पुस्तक न्यास और अन्य स्रोतों को इन पुस्तकालयों को क्षेत्रीय भाषाओं और अंग्रेजी में गैर-पाठ्यचर्या संबंधी शीर्षक प्रदान करने और भरने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। साक्षरता में काम करने वाले गैर सरकारी संगठनों के साथ भी सहयोग किया जाएगा। भाषाओं, भौगोलिक और शैलियों में गुणवत्तापूर्ण पुस्तकों की उपलब्धता की सुविधा के लिए बच्चों और किशोरों के लिए राष्ट्रीय डिजिटल पुस्तकालय स्थापित किया जाएगा - वित्त मंत्रीवित्त मंत्री के पांच बजे बड़े ऐलान
- ईज-ऑफ डूइंग बिजनेस के लिए 3400 प्रावधान हटाए
- संस्थाओं के लिए कॉमन ID PAN होगा
- MSME की जब्त की गई 95% राशि वापस करेंगे
- कोरोना महामारी में जब्त की गई राशि वापस करेंगे
- ई-कॉमर्स का तीसरा फेज लागू करेंगे
नुसंधान और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए नया कार्यक्रम होगा शुरू
पर्यटन क्षेत्र में रोजगार और उद्यमिता के अपार अवसर मौजूद हैं। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए सरकारी कार्यक्रमों और सार्वजनिक-निजी भागीदारी में राज्यों की अभिसरण की सक्रिय भागीदारी के साथ मिशन मोड पर काम किया जाएगा। उत्कृष्टता केंद्रों के माध्यम से फार्मास्यूटिकल्स में अनुसंधान और नवाचार को बढ़ावा देने के लिए नया कार्यक्रम शुरू किया जाएगा, उद्योग को भी प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में अनुसंधान और विकास में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा- वित्त मंत्री5जी के लिए ऐप विकसित करने के लिए 100 लैब होंगी तैयार
नीति आयोग के लिए राज्य समर्थन मिशन 3 और वर्षों तक जारी रहेगा। ई-अदालतें होगी और 7000 करोड़ रुपये के परिव्यय के साथ ई-अदालतों के चरण 3 का शुभारंभ किया जाएगा। अधिक फिनटेक सेवाओं को सक्षम करने के लिए .... डिजी लॉकर का दायरा बढ़ाया जाएगा।इंजीनियरिंग संस्थानों में 5जी के लिए ऐप विकसित करने के लिए 100 प्रयोगशालाएं स्थापित की जाएंगी- वित्त मंत्रीPM आवास योजना का बजट 66% बढ़ाकर ₹79,000 करोड़
- PM आवास योजना का बजट 66% बढ़ाकर ₹79,000 करोड़
- FY24 में कैपेक्स का लक्ष्य 33% बढ़कर ₹10 लाख करोड़
- इफेक्टिव कैपेक्स ₹13.7 लाख करोड़, GDP का 4.5%
Budget 2023: सफ़ाई कर्मचारियों को अब मेन होल में नहीं उतरना होगा
क्षेत्रीय कनेक्टिविटी के लिए 50 अतिरिक्त हवाई अड्डों, हेलीपोर्ट्स, वॉटरपोर्ट्स और एडवांस लैंडिंग ग्राउंड को फिर से विकसित किया जाएगा। शहरों में प्रायोरिटी सेक्टर फंडिंग में गैस भरने के लिए अर्बन डेवलपमेंट फंड लॉन्च किया जाएगा। सफ़ाई कर्मचारियों को अब मेन होल में नहीं उतरना होगा। सभी शहरों और कस्बों को डीस्लजिंग के लिए सक्षम किया जाएगा - इसका उद्देश्य मैनहोल से मशीन-होल सफाई की ओर बढ़ना है। लास्ट माइल कनेक्टिविटी के लिए 100 नई परियोजनाएं शुरू होंगी। मिशन कर्मयोगी - सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के कौशल उन्नयन के लिए ऑनलाइन कार्यक्रम शुरू किया है- वित्त मंत्रीकृषि ऋण लक्ष्य बढ़ाया गया
कृषि ऋण लक्ष्य वित्त वर्ष 2023-24 के लिए बढ़कर 20 लाख करोड़ रुपये किया गया है इसमें पशु पालन, दुग्ध उद्योग और मछली पालन पर ध्यान दिया जाएगा। बजट में परंपरागत हस्तशिल्प कारीगरों के लिए ‘पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान’ योजना शुरू करने की घोषणा, वित्तीय समर्थन के अलावा प्रौद्योगिकी मदद भी दी जाएगी: वित्त मंत्रीएकलव्य विद्यालयों के लिए 38800 शिक्षकों की भर्ती होगी- वित्त मंत्री
'गुणवत्तापूर्ण पुस्तकों की पहुंच को सुविधाजनक बनाने के लिए बच्चों और किशोरों के लिए राष्ट्रीय डिजिटल पुस्तकालय बनेगा। आदिम कमजोर आदिवासी समूह मिशन शुरू किया जा रहा है औऱ मिशन को लागू करने के लिए 15000 करोड़ रुपये आवंटित किए जाएंगे। केंद्र एकलव्य विद्यालयों के लिए 38800 शिक्षकों की भर्ती करेगा। मध्य कर्नाटक के सूखा प्रवण क्षेत्र में ऊपरी भद्रा परियोजना के लिए 5300 करोड़ जारी किए जाएंगे। पीएम आवास योजना के लिए 79000 करोड़ का परिव्यय होगा जिसमें 66% की वृद्धि होगी। जेलों में बंद गरीब व्यक्तियों के लिए वित्तीय सहायता दी जाएगी। पूंजी निवेश परिव्यय 33% बढ़कर 10 लाख करोड़ हो गया जो कि सकल घरेलू उत्पाद का 3.3% होगा।'Budget 2023: देश में खोले जाएंगे 175 नए नर्सिंग कॉलेज
वित्त मंत्री ने कहा कि देश में 175 नए नर्सिंग कॉलेज खोले जाएंगे। वित्त मंत्री ने कहा, 'पीएम विश्व कर्म कौशल सम्मान - पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों के लिए सहायता के पैकेज की परिकल्पना की गई है, जो उन्हें एमएसएमई मूल्य श्रृंखला के साथ एकीकृत करते हुए अपने उत्पादों की गुणवत्ता, पैमाने और पहुंच में सुधार करने में सक्षम करेगा। योजना के घटकों में वित्तीय सहायता, पहुंच शामिल होगी कुशल हरित प्रौद्योगिकियां, उन्नत कौशल प्रशिक्षण, सामाजिक सुरक्षा, आधुनिक डिजिटल तकनीकें, ब्रांड प्रचार, बाजार से जुड़ाव; कमजोर वर्गों के लोगों को बहुत लाभ पहुंचेगा।'Budget2023 की 7 प्राथमिकताएं
वित्त मंत्री ने बताई 7 बड़ी प्राथमिकताएं1. समावेशी विकास2. अंतिम छोर तक पहुँचना3. बुनियादी ढांचा और निवेश4. क्षमता को उजागर करना5. हरित वृद्धि6. युवा शक्ति7. वित्तीय क्षेत्रमहिला सशक्तिकरण को लेकर कही बड़ी बात
वित्त मंत्री ने कहा, 'महिलाओं का आर्थिक सशक्तिकरण एक अवसर है जो उपरोक्त क्षेत्रों पर ध्यान केंद्रित करके हमारी दृष्टि को प्राप्त करने में परिवर्तनकारी हो सकता है। दीन दयाल अंत्योदय योजना ने ग्रामीण महिलाओं को 81 लाख स्वंय सहायता समूह में लाकर उल्लेखनीय सफलता हासिल की है। हम इन स्वंय सहायता समूह को आर्थिक सशक्तिकरण के अगले चरण तक पहुंचने में मदद करने के लिए बड़े उत्पादक उद्यम बनाएंगे।'Budget 2023 Live: कृषि जगत के लिए बजट में ये खास बात
पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन पर ध्यान देने के साथ कृषि बजट परिव्यय बढ़कर 20 लाख करोड़ हो गया। मत्स्य गतिविधियों का समर्थन करने के लिए 6000 करोड़ रुपये की उप-योजना लॉन्च करेंगे। देश भर में सहकारी समितियों का मानचित्रण करने के लिए राष्ट्रीय डेटाबेस तैयार किया जा रहा है। सरकार अगले 5 वर्षों में बहुउद्देशीय सहकारी समितियों की स्थापना में सहायता करेगी। किसानों के लिए फार्मा एक्सीलेटर फंड की योजना है। एक्सीलेटर फंड एग्री स्टार्टअप के फायदे के लिए आत्मनिर्भर क्लीन प्लांट की योजना शुरू करेंगे। आत्मनिर्भर क्लीन प्लांट को ₹2200 Cr आवंटन होगा: वित्त मंत्रीहमारा लक्ष्य आर्थिक एजेंडा पर केंद्रित - वित्त मंत्री
वित्त मंत्री ने कहा, 'हमारे देश में विदेशी पर्यटक लगातार बढ रहे है पर्यटन की काफी संभावनाएं हैं। मिशन मोड पर पर्यटन को बढ़ावा दिया जाएगा। कृषि में स्टार्टअप शुरू किया जा रहा है युवाओं को प्रेरित किया जा रहा है। हमारा लक्ष्य आर्थिक एजेंडा पर केंद्रित है होने के साथ साथ नागरिकों के लिए अवसरों की सुविधा, विकास और रोजगार सृजन के लिए मजबूत गति प्रदान करना तथा व्यापक आर्थिक स्थिरता को मजबूत करना है।'योजनाओं का कुशल कार्यान्यवन हुआ- वित्त मंत्री
"भारतीय अर्थव्यवस्था पिछले 9 वर्षों में दुनिया में दसवीं से 5वीं सबसे बड़ी होने के आकार में बढ़ी है, हमने कई एसडीजी में महत्वपूर्ण प्रगति की है, अर्थव्यवस्था बहुत तेजी से आगे बढ़ रही है, योजनाओं के कुशल कार्यान्वयन से समावेशी विकास हुआ है। सदियों से पारंपरिक कारीगरों ने भारत में प्रसिद्धि लाई है। उनके लिए सहायता के पैकेज की परिकल्पना की गई है।Budget 2023: सही राह पर है इकोनॉमी- वित्त मंत्री
वित्त मंत्री ने कहा, 'भारतीय अर्थव्यवस्था सही रास्ते पर है, एक उज्ज्वल भविष्य की ओर बढ़ रही है। सुधारों और ध्वनि नीतियों पर हमारा ध्यान जिसके परिणामस्वरूप जनभागीदारी ने हमें मुश्किल समय में मदद की, हमारी बढ़ती वैश्विक प्रोफ़ाइल कई उपलब्धियों से भरी हैं। जी20 प्रेसीडेंसी हमें एक अद्वितीय अवसर प्रदान करती है विश्व आर्थिक व्यवस्था में अपनी भूमिका को मजबूत करने का अवसर देती है। हम वैश्विक चुनौतियों का समाधान करने और सतत आर्थिक विकास की सुविधा के लिए एक महत्वाकांक्षी जन-केंद्रित एजेंडा चला रहे हैं।'Budget: वित्त मंत्री ने बताईं सरकार की उपलब्धियां
वित्त मंत्री ने बताया, '11.7 करोड़ घरेलू शौचालय बनाए गए, 9.6 एलपीजी कनेक्शन दिए गए, 102 करोड़ लोगों को 220 करोड़ कोविड टीके लगाए गए।47.8 करोड़ जन धन खाते खुले और 44.6 करोड़ नागरिकों को बीमा कवर तथा 11.4 करोड़ किसानों को 2.2 लाख का नकद हस्तांतरण किया गया।'Budget Live: वित्त मंत्री बोलीं- हमने सतत विकास लक्ष्यों में अच्छी प्रगति की है
वित्त मंत्री ने कहा, 'कोविड 19 के दौरान हमने सुनिश्चित किया कि कोई भूखा न सोए, 80 करोड़ को 28 महीने तक फ्री खाना दिया। 2014 से सरकार के प्रयासों ने सभी नागरिकों के लिए बेहतर जीवन और गरिमापूर्ण जीवन सुनिश्चित किया है। 2014 से अब तक प्रति व्यक्ति आय दोगुनी हो गई है और भारत दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। हमने सतत विकास लक्ष्यों में अच्छी प्रगति की है।'Budget 2023: वित्त मंत्री बोलीं- हम एक समृद्ध और समावेशी भारत की करते हैं कल्पना
वित्त मंत्री ने कहा, 'ये अमृतकाल में पहला बजट है पिछले बजट में जो आधार तैयार किया गया था वह सभी नागरिकों, महिलाओं सभी जातियों तक पहुंचे। और India@100 के लिए रखे गए खाके पर बनने की उम्मीद है। हम एक समृद्ध और समावेशी भारत की कल्पना करते हैं जिसमें विकास का फल सभी तक पहुंचे"वित्त मंत्री पेश कर रही हैं बजट
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद में बजट पेश कर रही हैं। वित्त मंत्री ने कहा, 'ये अमृत काल का पहला बजट है। हमारी अर्थव्यवस्था को दुनिया ने चमकता सितारा माना है। समृद्ध औऱ समावेशी भारत की कल्पना की गई है।'Budget 2022: खत्म हुई कैबिनेट की बैठक
संसद में चल रही कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है। बजट को कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद भवन की तरफ रवाना हो गई हैं जहां वह कुछ देर में बजट पेश करेंगी।PM मोदी भी पहुंचे संसद भवन
बजट पेश होने से पहले होने वाली कैबिनेट की बैठक में शामिल होने के लिए पीएम मोदी संसद भवन पहुंच चुके हैं। उनके अलावा गृह मंत्री अमित शाह सहित अन्य नेता भी संसद पहुंच चुके हैं। कुछ देर में कैबिनेट की बैठक होगी।Budget: संसद भवन पहुंची निर्मला सीतारमण
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण संसद पहुंच गई है जहां कैबिनेट की बैठक में बजट को मंजूरी मिलेगी और इसके बाद वह 11 बजे संसद के पटल पर बजट पेश करेंगी।बजट से पहले शेयर बाजार में उछाल
बजट से पहले शेयर बाजार ने भरी उड़ान, बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों का सूचकांक सेंसेक्स 450 अंक बढ़कर 60,001 पर खुला। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों का सूचकांक निफ्टी ने भी बढ़त बनाई।राष्ट्रपति से मिली वित्त मंत्री
केंद्रीय वित्त और कॉरपोरेट मामलों की मंत्री निर्मला सीतारमण, राज्य मंत्री डॉ. भागवत किशनराव कराड, राज्य मंत्री पंकज चौधरी और वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने केंद्रीय बजट 2023-24 पेश करने से पहले राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की।निकुंज बोले- गुड न्यूज का इंतजार
भारत का आम बजट दुनिया के लिए आशा की किरण बनेगा: प्रधानमंत्री मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को कहा कि वैश्विक आर्थिक उथल-पुथल के बीच भारत का बजट आम नागरिकों की आशाओं और आकांक्षाओं को पूरा करने का प्रयास करेगा और साथ ही दुनिया के लिए आशा की किरण भी बनेगा।India Exports: एक्सपोर्ट बढ़ने से भारत के सी-फ़ूड और वाइन इंडस्ट्री में तेजी, केंद्र ने दी जानकारी
Gig Firms: दुनिया से कम्पटीशन के लिए तैयार हैं भारत की गिग फर्म्स, वित्त मंत्री ने जताया भरोसा
EFTA के साथ समझौता कर भारत को क्या होंगे फायदे, यहां समझें इसका महत्त्व
C2C Advanced Systems IPO GMP: GMP भर रहा दोगुना पैसा करने का दम! 1 लाख से ऊपर का निवेश फिर भी टूटे लोग
8th Pay Commission New Update: 8वें वेतन आयोग पर आया नया अपडेट, जानिए कब होगा गठन!
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited