BHIM UPI और Rupay Card सहित कैबिनेट मीटिंग में सरकार ने लिए कई बड़े फैसले, जानिए इधर

Union Cabinet Decisions: बुधवार को केंद्रीय कैबिनेट ने रुपे डेबिट कार्ड (Rupay Debit Card) और भीम यूपीआई (Bhim UPI) के जरिए लेन- देन को प्रोत्साहित करने का फैसला लिया। सरकार ने 2600 करोड़ प्रोत्साहन राशि को स्वीकृत किया।

BHIM UPI और Rupay Card सहित कैबिनेट मीटिंग में सरकार ने लिए कई बड़े फैसले, जानिए इधर

नई दिल्ली। बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल (Union Cabinet) ने कई अहम फैसले लिए। इनमें राष्ट्रीय पेयजल, स्वच्छता एवं गुणवत्ता केंद्र का नाम बदलने से लेकर तीन नई सहकारी समितियों का गठन शामिल है। इसके अलावा भीम यूपीआई के जरिए ट्रांजैक्शंस पर भी अहम फैसला (Union Cabinet Decisions) लिया गया। आइए इन सबके बारे में जानते हैं।
संबंधित खबरें
रुपे डेबिट कार्ड, भीम यूपीआई को बढ़ावा
संबंधित खबरें
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने रुपे डेबिट कार्ड (Rupay Debit Card) और भीम यूपीआई (Bhim UPI) के जरिए कम राशि के लेन-देन को बढ़ावा देने के लिये 2,600 करोड़ रुपये की योजना को मंजूरी दी। योजना के तहत, बैंकों को चालू वित्त वर्ष में रुपे और यूपीआई का उपयोग करके ‘पॉइंट ऑफ सेल’ (पीओएस) यानी दुकानों पर लगी भुगतान मशीन और ई-कॉमर्स लेनदेन को बढ़ावा देने के लिये वित्तीय प्रोत्साहन दिया जाएगा। इससे मजबूत डिजिटल भुगतान परिवेश तैयार करने में मदद मिलेगी। योजना के तहत कम खर्च वाला और उपयोग के लिहाज से सरल यूपीआई लाइट और यूपीआई 123 पे को भी बढ़ावा दिया जाएगा।
संबंधित खबरें
End Of Feed