ET Now Leadership Dialogues 2024: कोविड, दो युद्ध और लाल सागर संकट के बावजूद निखरी भारतीय इकोनॉमी, गुड गवर्नेंस पर फोकस- पीयूष गोयल
ET Leadership Dialogues 2024: अपनी 15वीं वर्षगांठ पर ईटी नाउ, ईटी नाउ लीडरशिप डायलॉग्स 2024 की मेजबानी कर रहा है। इस मौके पर वीडियोNow कांफ्रेंसिंग के जरिए जुड़े पीयूष गोयल ने ईटी नाउ को बधाई दी। पीयूष गोयल ने कहा कि पिछले 10 साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ध्यान गुड गवर्नेंस पर रहा है।
ET Now Leadership Dialogues 2024: ईटी नाउ की 15 साल के बेमिसाल सफर पर केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। अपनी 15वीं वर्षगांठ पर ईटी नाउ, ईटी नाउ लीडरशिप डायलॉग्स 2024 की मेजबानी कर रहा है। इस मौके पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जुड़े पीयूष गोयल ने ईटी नाउ को बधाई दी। क्योंकि चैनल ने 'ईटी नाउ लीडरशिप डायलॉग्स 2024' की मेजबानी कर रहा है, जो एक अनूठी पहल है। यह उद्योग, पॉलिसी चैंपियन और आर्थिक विशेषज्ञों की अग्रणी आवाजों को एक साथ लाकर भारत के भविष्य के रोडमैप पर विचार-विमर्श और रूपरेखा तैयार करता है।
संकट के बावजूद निखरी भारतीय इकोनॉमी
पीयूष गोयल ने कहा कि पिछले 10 साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ध्यान गुड गवर्नेंस पर रहा है। इसकी वजह से पूरे देश में विकास की लहर देखने को मिल रही है। आज भारत दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है और हमने ये मुकाम तब हासिल किया है, जब दुनिया में उठा-पटक का दौर था। कोविड जैसी महामारी, दो युद्ध और लाल सागर संकट के बावजूद भारत की जीडीपी ग्रोथ सात फीसदी अधिक रही है।
देश ने पीएम मोदी पर एक फिर भरोसा जताया
साथ उन्होंने कहा कि भारत के लोगों ने एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भरोसा जताया है। देश ने प्रधानमंत्री को तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में चुना है, ताकी देश की विकास रफ्तार बरकरार रहे और इकोनॉमी और मजबूत हो।
ईटी नाउ की 15वीं वर्षगांठ पर ईटी नाउ लीडरशिप डायलॉग्स 2024
ईटी नाउ अपनी 15वीं वर्षगांठ पर 'ईटी नाउ लीडरशिप डायलॉग्स 2024' की मेजबानी कर रहा है, जो एक अनूठी पहल है। जिसमें इंडस्ट्री, पॉलिसी चैंपियन और इकोनोमिक एक्सपर्ट्स की अग्रणी आवाजों को एक साथ लाया गया है ताकि भारत के लिए आगे की राह पर विचार-विमर्श और रूपरेखा तैयार की जा सके।
'India@2030' की थीम के साथ, शिखर सम्मेलन में प्रमुख स्टेकहोल्डर्स ने 'India@2030' के लिए अपने दृष्टिकोण को स्पष्ट किया। इसमें भारत को एक मजबूत और टिकाऊ भविष्य की ओर ले जाने के लिए इकोनॉमिक पॉलिसी, फाइनेंशियल रेगुलेशन और जरूरी रणनीतिक पहल के महत्वपूर्ण पहलुओं को शामिल किया।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
रोहित ओझा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉरस्पॉडेंट सितंबर 2023 से काम कर रहे हैं। यहां पर ...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited