ET NOW और ET NOW स्वदेश पर देखें दिवाली कार्यक्रम, बढ़ाएं अपनी फाइनेंशियल समृद्धि

ET Now Swadesh Diwali Programs: भारत के लीडिंग अंग्रेजी बिजनेस न्यूज चैनल ET NOW और हिंदी बिजनेस न्यूज चैनल ET NOW स्वदेश ने दीवाली के मौके पर स्पेशल प्रोग्राम पेश कर रहे हैं। ET NOW पर 'संवत 2081-रिव्यू, रिवाइज,राइज' और ET NOW स्वदेश पर 'संवत 2081- ये दिवाली समृद्धि वाली' थीम पर आधारित इंटरैक्टिव और इंगेजिंग कंटेंट आपके लिए लेकर आ रहे हैं। आप इन्हें देखकर फाइनेंशियल समृद्धि बढ़ा सकते हैं।

दिवाली के मौके पर ET NOW और ET NOW स्वदेश पर देखें स्पेशल प्रोग्राम

ET Now Swadesh Diwali Programs: खुशी और समृद्धि के सीजन की शुरुआत करते हुए भारत के लीडिंग अंग्रेजी बिजनेस न्यूज चैनल ET NOW और हिंदी बिजनेस न्यूज चैनल ET NOW स्वदेश ने विशेष रूप से क्यूरेट किए गए दीवाली प्रोगाम पेश कर रहे हैं। ET NOW पर 'संवत 2081-रिव्यू, रिवाइज,राइज' और ET NOW स्वदेश पर 'संवत 2081- ये दिवाली समृद्धि वाली' थीम पर आधारित इंटरैक्टिव और इंगेजिंग कंटेंट की सप्ताह भर चलने वाली एक्सक्लूसिव सीरीज का उद्देश्य दर्शकों को फाइनेंशियल समृद्धि की ओर ले जाना है। भारत की ग्रोथ स्टोरी के लिए प्रतिबद्ध दोनों चैनल दर्शकों को सप्ताह भर तक चलने वाले कार्यक्रम का वादा करते हैं, जिसमें विशेषज्ञ अंतर्दृष्टि और इंटरैक्टिव शो शामिल हैं, जो उन्हें अपने पोर्टफोलियो की रिव्यू करने, अपनी स्ट्रैटजी को रिवाइज करने और संवत 2081 की इस शुभ अवधि के दौरान भारत के साथ बढ़ने में मदद करेंगे।

ET NOW पर दिवाली स्पेशल प्रोग्राम

इंवेस्टमेंट गुरु: जाने-माने निवेशक हिरेन वेद (डायरेक्टर और सीआईओ, अल्केमी कैपिटल), विक्टर श्वेत्स (ग्लोबल स्ट्रैटेजिस्ट, द FII व्यू), नीलकंठ मिश्रा (चीफ इकोनॉमिस्ट, एक्सिस कैपिटल), मनीष चोखानी (डायरेक्टर, इनाम ग्रुप), रवि धर्मशी (फाउंडर और CIO, वैल्यूक्वेस्ट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स), रामदेव अग्रवाल (चेयरमैन, मोतीलाल ओसवाल ग्रुप) और बाजार के दिग्गज मधुसूदन केला, मौजूदा बाजार पर इंवेस्टमेंट फिलॉस्फी और दृष्टिकोण पर गहराई से चर्चा करेंगे। सुबह 9:20 बजे और 10 बजे प्रसारित होने वाले प्रत्येक एपिसोड में संवत 2081 में आने वाले वर्ष के लिए इंवेस्टमेंट स्ट्रैटजी पर चर्चा की जाएगी।

खपत पल्स: यह सेग्मेंट भारत की खपत की कहानी को दर्शाएगा, विभिन्न क्षेत्रों में फेस्टिव सेल के रुझानों पर ध्यान आकर्षित करेगा, खपत-संचालित इकोनॉमी के महत्व पर प्रकाश डालेगा। हर रोज सुबह 10:20 बजे प्रसारित होने वाले इस सेग्मेंट में एक्सक्लूसिव इंटरव्यू के जरिये निवेशकों के लिए बड़े पैमाने पर इंप्लीकेशन्स की झलक मिलेगी। पैनलिस्टों में अमर शेठ (एमडी, ग्रुप शमन), विंकेश गुलाटी, (वाइस प्रेसिडेंट - ऑटोमोटिव स्किल्स डेवलपमेंट काउंसिल - इंडिया और पूर्व प्रेजिडेंट FADA) और अमित कुमार सिन्हा (एमडी और सीईओ, महिंद्रा लाइफस्पेस डेवलपर्स लिमिटेड) शामिल हैं।

End Of Feed