Marico Stock: बांग्लादेश में भड़की हिंसा से मैरिको को क्यों हुई टेंशन, 4 फीसदी से ज्यादा फिसला शेयर

Marico Share Down: मैरिको के कंसोलिडेटेड रेवेन्यू का 12% बांग्लादेशी मार्केट से आता है। स्टैंडअलोन आधार पर इंटरनेशनल बिजनेस के लिहाज बांग्लादेश मैरिको के कुल रेवेन्यू में लगभग आधा या 44% योगदान देता है।

मैरिको का शेयर फिसला

मुख्य बातें
  • मैरिको का शेयर गिरा
  • 4 फीसदी से अधिक की गिरावट
  • बांग्लादेश में भड़की हिंसा का असर

Marico Share Down: बांग्लादेश में चल रहे राजनीतिक संकट और बढ़ती हिंसा के बीच मैरिको लिमिटेड के शेयरों में मंगलवार को 4% से अधिक की गिरावट आई है। BSE पर मैरिको का शेयर (Marico Stock) 672.40 रु के पिछले बंद स्तर के मुकाबले सुबह इसी रेट पर खुला, मगर बाद में ये नीचे फिसला। करीब साढ़े 12 बजे कंपनी का शेयर 27.85 रु या 4.14 फीसदी की गिरावट के साथ 644.55 रु पर है।

ये भी पढ़ें -

क्यों गिरा मैरिको का शेयर

गौरतलब है कि बांग्लादेश मैरिको के इंटरनेशनल कारोबार के लिए बहुत अहम है। ये देश एफएमसीजी कंपनी मौरिको के कुल रेवेन्यू में एक-चौथाई का योगदान देता है। यही वजह है कि बांग्लादेश में बिगड़ते हालात मैरिको के लिए अच्छी खबर नहीं है।

End Of Feed