UP Budget 2023-24 Highlights: छात्रों, वकीलों पर मेहरबानी से लेकर मेट्रो की सौगात तक, जानें यूपी बजट में क्या है खास

UP Budget 2023-24 Highlights in Hindi, Uttar Pradesh Budget 2023 Highlights PDF in Hindi: योगी सरकार 2.0 के इस दूसरे बजट में किसान, युवाओं, महिलाओं, गरीबों को साधने के साथ-साथ एक्सप्रेसवे जैसी बुनियादी सुविधाओं को बेहतर बनाने पर जोर दिया गया है। यूपी सरकार के इस बजट की खासियतों पर एक नजर-

यूपी विधानसभा में बजट पेश करते वित्त मंत्री सुरेश खन्ना।

UP Budget 2023-24 Highlights in Hindi: उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बुधवार को साल 2022-23 के लिए बजट पेश किया। इस बजट में समाज के सभी वर्गों को साधने की कोशिश की गई है। वित्त मंत्री ने कहा कि यूपी में निवेश बढ़ा है और कानून-व्यवस्था में सुधार हुआ है। राज्य के विकास दर में वृद्धि हुई है। बेरोजगारी दर घटकर 4.2 प्रतिशत हुई। योगी सरकार 2.0 के इस दूसरे बजट में किसान, युवाओं, महिलाओं, गरीबों को साधने के साथ-साथ एक्सप्रेसवे जैसी बुनियादी सुविधाओं को बेहतर बनाने पर जोर दिया गया है। आइए एक नजर डालते हैं इस बजट की मुख्य बातों पर-

अपराध में आई कमी-खन्नाडकैती में 80 फीसदी की कमी, दूसरे अपराध भी घटेवित्त मंत्री के अनुसार साल 2022 में साल 2016 की तुलना में डकैती में 80.31 प्रतिशत, लूट में 61.51 प्रतिशत हत्या में 32.45 प्रतिशत, बलवा में 51.65 प्रतिशत, गृहभेदन में 5.59 प्रतिशत, चोरी में 17.22 प्रतिशत, रोड होल्डअप में 100 प्रतिशत व फिरौती हेतु अपहरण में 43.18 प्रतिशत की कमी आयी है। अपराधों पर अंकुश लगाये जाने हेतु निरन्तर प्रयास किये जा रहे हैं ।

औद्योगिक गलियारा विकसित होगागोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे के ल‍िए 200 करोड़गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे के दोनों तरफ गोरखपुर में औद्योगिक गलियारा विकसित किया जाएगा। इसके लिए 200 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया। इसके अलावा पांच लाख रोजगार सृजन करने के लिए राज्य में बनाए जा रहे एक्सप्रेसवे के किनारे औद्योगिक गलियारे बनाए जाएंगे। इसके तहत पूर्वाचल एक्सप्रेस वे और बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस वे के किनारे 6 स्थानों पर औद्योगिक निर्माण संकुल बनाने का फैसला किया गया है।

End Of Feed