UP Cabinet: गन्ने के SAP में 20 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी,अब यूपी के किसानों को मिलेगा 370 का रेट
UP Sugar Cane Price: सरकार का दावा है इस फैसले से किसानों के खाते में 2200 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि पहुंचेगी। गन्ने की तीनों ही किस्मों के लिए 20 रूपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है।
यूपी में गन्ने का मूल्य तय
UP Sugar Cane Price:यूपी के गन्ना किसानों के लिए अहम खबर है। उत्तर प्रदेश सरकार ने गन्ने के मूल्य में 20 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी कर दी है। यह बढ़ोतरी यूपी के किसानों के लिए बड़ी सौगात है, क्योंकि लंबे समय से किसान गन्ने का मूल्य बढ़ाने की मांग कर रहे थे। सरकार का दावा है इस फैसले से किसानों के खाते में 2200 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि पहुंचेगी। गन्ने की तीनों ही किस्मों के लिए 20 रूपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है। यह बढ़ोतरी राज्य सरकार द्वारा तय किए जाने वाले राज्य परामर्शित मूल्य (SAP)है। इसके अलावा सरकार ने गन्ने के ट्रांसपोर्टेशन चार्ज में भी 45 पैसे प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की है। लेकिन यह अधिकतम 9 रुपये होगा। इस फैसले के बाद सामान्य गन्ने का मूल्य 360 रुपये प्रति क्विंटल और अगेती प्रजाति के गन्ने का मूल्य 370 रुपये प्रति क्विंटल है। मौजूदा समय में सामान्य गन्ने का मूल्य 340 रुपये प्रति क्विंटल और अगेती प्रजाति के गन्ने का मूल्य 350 रुपये प्रति क्विंटल है।
मंत्री बोले योगी सरकार ने अब तक बढ़ाए 55 रुपये
बृहस्पितवार को कैबिनेट के फैसले की जानकारी देते हुए गन्ना विकास मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार ने अपने कार्यकाल में अब तक गन्ने के समर्थन मूल्य में 55 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। उन्होंने नई बढ़ोतरी से किसानों के खाते में 2200 करोड़ रुपये अतिरिक्त पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य में इस समय करीब 120 मिल चल रही हैं। और उसमें 40 मिल साप्ताहिक रूप से गन्ने का पेमेंट कर रही हैं। खन्ना ने कहा कि वर्तमान सत्र का करीब 86 फीसदी पेमेंट किया जा चुका है। जबकि पिछले सत्र में 98 फीसदी पेमेंट किया जा चुका है। राज्य में करीब 29 लाख हेक्टेअर में गन्ने का उत्पादन होता है। और 42 लाख परिवार गन्ने की खेती से जुड़े हुए हैं। परिवहन चार्ज का भार किसानों पर पड़ने पर खन्ना ने कहा कि इससे किसानों पर 39 करोड़ का भार बढ़ेगा, जबकि किसानों के खाते में 2200 करोड़ रुपये जाएगा।
इसके पहले 2021 में हुई थी बढ़ोतरी
गन्ना मूल्य को लेकर राज्य सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले 2021 में 35 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की थी। उस समय अगेती गन्ने का मूल्य 315 रुपये प्रति क्विंटल तक रेट थे। अब नए फैसले के बाद यूपी के रेट दूसरे राज्यों की तुलना में देखे जाए, तो वह पंजाब के बाद सबसे ज्यादा रेट देने वाला राज्य हो गया है। हरियाणा गन्ने का एसएपी 362 रुपये प्रति क्विटंल है। वहीं पंजाब में एसएपी 380 रुपये प्रति क्विंटल है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
Gold-Silver Price Today 18 January 2025: सोना-चांदी के रेट में फिर बदलाव, बढ़े या घटे, जानें अपने शहर का भाव
Is Today Bank Holiday : क्या आज, 18 जनवरी 2025 को बैंक खुले रहेंगे या बंद? देखें छुट्टियों की लिस्ट
Share Market Today: तेजी थमी, लाल निशान में बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 423 तो निफ्टी 108 अंक फिसला
Gold-Silver Price Today 17 January 2025: सोना-चांदी के रेट में फिर बदलाव, बढ़े या घटे, जानें अपने शहर का भाव
New Age Stocks: 2025 की शुरुआत में न्यू-एज स्टॉक्स का बुरा हाल, फर्स्टक्राई से लेकर जोमैटो तक के शेयरों में 25% तक की गिरावट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited