UP Cabinet: गन्ने के SAP में 20 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी,अब यूपी के किसानों को मिलेगा 370 का रेट

UP Sugar Cane Price: सरकार का दावा है इस फैसले से किसानों के खाते में 2200 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि पहुंचेगी। गन्ने की तीनों ही किस्मों के लिए 20 रूपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है।

यूपी में गन्ने का मूल्य तय

UP Sugar Cane Price:यूपी के गन्ना किसानों के लिए अहम खबर है। उत्तर प्रदेश सरकार ने गन्ने के मूल्य में 20 रुपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी कर दी है। यह बढ़ोतरी यूपी के किसानों के लिए बड़ी सौगात है, क्योंकि लंबे समय से किसान गन्ने का मूल्य बढ़ाने की मांग कर रहे थे। सरकार का दावा है इस फैसले से किसानों के खाते में 2200 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि पहुंचेगी। गन्ने की तीनों ही किस्मों के लिए 20 रूपये प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की गई है। यह बढ़ोतरी राज्य सरकार द्वारा तय किए जाने वाले राज्य परामर्शित मूल्य (SAP)है। इसके अलावा सरकार ने गन्ने के ट्रांसपोर्टेशन चार्ज में भी 45 पैसे प्रति क्विंटल की बढ़ोतरी की है। लेकिन यह अधिकतम 9 रुपये होगा। इस फैसले के बाद सामान्य गन्ने का मूल्य 360 रुपये प्रति क्विंटल और अगेती प्रजाति के गन्ने का मूल्य 370 रुपये प्रति क्विंटल है। मौजूदा समय में सामान्य गन्ने का मूल्य 340 रुपये प्रति क्विंटल और अगेती प्रजाति के गन्ने का मूल्य 350 रुपये प्रति क्विंटल है।

मंत्री बोले योगी सरकार ने अब तक बढ़ाए 55 रुपये

बृहस्पितवार को कैबिनेट के फैसले की जानकारी देते हुए गन्ना विकास मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा कि योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार ने अपने कार्यकाल में अब तक गन्ने के समर्थन मूल्य में 55 रुपये तक की बढ़ोतरी की है। उन्होंने नई बढ़ोतरी से किसानों के खाते में 2200 करोड़ रुपये अतिरिक्त पहुंचेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य में इस समय करीब 120 मिल चल रही हैं। और उसमें 40 मिल साप्ताहिक रूप से गन्ने का पेमेंट कर रही हैं। खन्ना ने कहा कि वर्तमान सत्र का करीब 86 फीसदी पेमेंट किया जा चुका है। जबकि पिछले सत्र में 98 फीसदी पेमेंट किया जा चुका है। राज्य में करीब 29 लाख हेक्टेअर में गन्ने का उत्पादन होता है। और 42 लाख परिवार गन्ने की खेती से जुड़े हुए हैं। परिवहन चार्ज का भार किसानों पर पड़ने पर खन्ना ने कहा कि इससे किसानों पर 39 करोड़ का भार बढ़ेगा, जबकि किसानों के खाते में 2200 करोड़ रुपये जाएगा।

इसके पहले 2021 में हुई थी बढ़ोतरी

End Of Feed