EXCLUSIVE: FDI के लिए दावोस पहुंची यूपी सरकार, 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य

Davos: उत्तर प्रदेश सरकार निवेशकों को आकर्षित करने के लिए स्विट्जरलैंड के दावोस में चल रहे विश्व आर्थिक मंच के शिखर सम्मेलन में पहुंची है। FDI के लिए फॉर्च्यून 500 कंपनियों के लिए एक स्पेशल पॉलिसी बनाई है। यूपी के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने टाइम्स नाउ के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में विस्तार से जानकारी दी।

दावोस के जरिये यूपी में आएगा निवेश

Davos: स्विट्जरलैंड के दावोस में चल रहे विश्व आर्थिक मंच में उत्तर प्रदेश सरकार निवेशकों को आकर्षित करने की कोशिश कर रहा है। यूपी के मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने प्रमुख डेटा दिग्गजों से मुलाकात की और उन्हें राज्य में डेटा सेंटर स्थापित करने के अवसर तलाशने के लिए आमंत्रित किया। टाइम्स नाउ के मिहिर भट्ट सिंह के साथ एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में सिंह ने उन क्षेत्रों पर प्रकाश डाला, जहां यूपी सरकार विदेशी प्लेयर्स के साथ जुड़कर विकास को बढ़ावा देना चाहती है।

दावोस शिखर सम्मेलन एक ऐसा प्लेटफॉर्म देता है, जहां राज्य बुनियादी ढांचे को बढ़ावा देने और प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) लाने के लिए उद्योग जगत के नेताओं के साथ जुड़ सकते हैं। जब यूपी के मुख्य सचिव से पूछा गया कि वह इस मेगा शिखर सम्मेलन से क्या लाभ उठाने की उम्मीद कर रहे हैं, तो उन्होंने कहा कि यूपी ने FDI के लिए फॉर्च्यून 500 कंपनियों के लिए एक स्पेशल पॉलिसी बनाई है। हमने फैसला किया है कि हम इन कंपनियों को 75% की सब्सिडी पर जमीन उपलब्ध कराएंगे।

उन्होंने कहा कि यूपी में आने वाली पहली कंपनी फ़ूजी सिल्वरटेक (Fuji Silvertech) है और अशोक लीलैंड (Ashok Leyland) भी इलेक्ट्रिक बसों के निर्माण के लिए पहली बार दक्षिण से उत्तर की ओर शिफ्ट हुई है। उन्होंने कहा कि यूपी सरकार नए जमाने की तकनीकों का लाभ उठाने के लिए राज्य में एक आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित करने की भी प्लानिंग बना रही है। यह नया डेटा सेंटर नोएडा में गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में बनाया जाएगा।

End Of Feed