अयोध्या में जमीन खरीदने का मौका, इस काम के लिए योगी सरकार बेच रही प्लॉट
Plot For Hotels In Ayodhya: रजिस्ट्रेशन और टोकन डिपॉजिट की शुरुआत 27 नवंबर से हो गई है। 7 दिसंबर तक रजिस्ट्रेशन और टोकन डिपॉजिट जमा किया जा सकता है। फिर उसके बाद 8 दिसंबर को इन प्लॉटों की नीलामी होगी, जिसके लिए बोली लगेगी। ये बोली ऑनलाइन लगाई जाएगी।
अयोध्या में होटल
- अयोध्या में मिल रही जमीन
- प्लॉट के लिए लगेगी बोली
- 7 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन का मौका
Plot For Hotels In Ayodhya: जनवरी 2024 में अयोध्या में राम मंदिर (Ram Mandir) भक्तों के लिए खुल जाएगा। उससे पहले पूरे शहर में कई तरह के प्रोजेक्ट चल रहे हैं। इनमें कई होटल प्रोजेक्ट भी शामिल हैं, क्योंकि शहर में आने वालों के ठहरने का इंतजाम किया जाना भी जरूरी है।
इसी बीच यूपी की योगी सरकार ने एक नई परियोजना पेश की है, जिसका फायदा उठाकर आप अयोध्या में अपना होटल खोल सकते हैं। दरअसल यूपी सरकार का हाउसिंग एंड डेवलपमेंट बोर्ड ग्रीन फील्ड टाउनशिप, अयोध्या में होटलों के लिए प्लॉटों की नीलामी करने जा रहा है। इसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है।
कब तक है रजिस्ट्रेशन का मौका
रजिस्ट्रेशन और टोकन डिपॉजिट की शुरुआत 27 नवंबर से हो गई है। 7 दिसंबर तक रजिस्ट्रेशन और टोकन डिपॉजिट जमा किया जा सकता है। फिर उसके बाद 8 दिसंबर को इन प्लॉटों की नीलामी होगी, जिसके लिए बोली लगेगी। ये बोली ऑनलाइन लगाई जाएगी।
कितने बड़े हैं प्लॉट
जिस साइज के प्लॉटों के लिए बोली लगेगी, उनमें 1518.44 वर्ग मीटर से 9134.05 वर्ग मीटर तक के प्लॉट शामिल हैं। वहीं इन प्लॉटों के लिए रिजर्व प्राइस (न्यूनतम फिक्स बोली रेट) 80349 रु से 88434 रु तक है।
कहां लगेगी बोली
आप सीधे इस लिंक पर जाकर बोली लगा सकेंगे। यहां आपको बाकी पूरी जरूरी डिटेल भी मिल जाएगी। इसके अलावा आपको यूपी सरकार का हाउसिंग एंड डेवलपमेंट बोर्ड की वेबसाइट पर भी पूरी जानकारी मिल जाएगी। इसके लिए आप इस लिंक पर जा सकते हैं।
सीधे कॉल कर मिलेगी जानकारी
यदि आपका कोई भी सवाल हो तो आप सरकार की तरफ से जारी किए नंबरों पर कॉल करके पूरी जानकारी ले सकते हैं। ये नंबर हैं - +91-8866287104, +91-9574524058, +91-6390900100 और +91-8795810970। इनके अलावा साइट विजिट के लिए आप +91-8795810169 पर भी कॉल कर सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें
Stock Market Today: झटके से उबरा अडानी ग्रुप, सभी कंपनियों के शेयर चढ़े, सेंसेक्स उछलकर 79000 के पार, निफ्टी में भी तेजी
Gold-Silver Rate Today 22 November 2024: सोना 77700 रु के पार, चांदी भी चमकी, जानें अपने शहर का भाव
Financial Freedom: 30 की उम्र से पहले कैसे हासिल करें फाइनेंशियल फ्रीडम?
Whatsapp New Feature: व्हाट्सऐप लेकर आया नया फीचर, टेक्स्ट में बदल जाएगा ‘वॉइस मैसेज’, ऐसे करें इस्तेमाल
Real Estate: रहेजा डेवलपर्स को मिली NCLT से राहत, जानें क्या है पूरा मामला
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited