UP Kusum Solar Pump Yojana: 10% पैसा खर्च कर किसान लगवाएं सोलर पंप, जानिए क्या है यूपी की कुसुम योजना

UP Kusum Solar Pump Yojana: वित्त वर्ष 2024-25 में कुसुम योजना के तहत 54000 सोलर पंप लगाए जाएंगे। इस योजना के तहत 2 एचपी, 3 एचपी, 5 एचपी, 7.5 और 10 एचपी के सोलर पंप लगवाए जा सकते हैं।

कुसुम सोलर पंप योजना के तहत मिलती है 90% सब्सिडी

मुख्य बातें
  • किसानों के लिए फायदेमंद है कुसुम योजना
  • सोलर पंप लगवाने पर मिलती है सब्सिडी
  • 90 फीसदी मिलती है सब्सिडी

UP Kusum Solar Pump Yojana: यूपी सरकार किसानों को सिंचाई में सुविधा देने के लिए कुसुम योजना चला रही है। इस योजना के तहत किसानों को सोलर पंप खरीदने के लिए सब्सिडी दी जाती है। सोलर पंप की मदद से किसान डीजल से की जाने वाली सिंचाई से छुटकारा पा सकते हैं। इससे उनकी सिंचाई करने की लागत में भी कमी आएगी। इसके अलावा कुसुम योजना के जरिए किसानों के पास कमाई का भी मौका है। दरअसल सोलर पंप सौर ऊर्जा से बनी बिजली से चलेगा और जितनी अतिरिक्त बिजली पैदा होगी उसे बेचकर किसान कमाई भी कर सकते हैं। आइए जानते हैं यूपी सरकार की कुसुम योजना का फायदा लेने की प्रोसेस क्या है।

ये भी पढ़ें -

लगेंगे 54000 सोलर पंप

वित्त वर्ष 2024-25 में कुसुम योजना के तहत 54000 सोलर पंप लगाए जाएंगे। इस योजना के तहत 2 एचपी, 3 एचपी, 5 एचपी, 7.5 और 10 एचपी के सोलर पंप लगवाए जा सकते हैं। सोलर पंप लगवाने के लिए पहले आपको रजिस्ट्रेशन के बाद ही टोकन जनरेट करना होगा। टोकन मनी 5000 रु है।

End Of Feed