One District One Product 2024: वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट स्कीम से छोटे कारोबारियों को मिलेगी ग्लोबल पहचान, यूपी के 75 जिलों में लागू
UP One District One Product Scheme : उत्तर प्रदेश सरकार ने वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट (ODOP) स्कीम के अंतर्गत प्रदेश के सभी 75 जिलों में लोगों को रोजगार दिया है। साथ ही स्कीम के तहत बने प्रोडक्ट्स का प्रदेश से बाहर निर्यात भी हो रहा है।
वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट स्कीम से यूपी के लोगों मिल रहा है रोजगार
वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट: मुख्य लक्ष्य लोगों को रोजगार देना
वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट स्कीम का लक्ष्य है किसी एक प्रोडक्ट पर फोकस करके उसे उस जिले की पहचान बनाना और साथ ही अधिक से अधिक लोगों को रोजगार का अवसर देना। जिस जिले के लोग अपने जिले के खास प्रोडक्ट के उत्पादन के लिए बिजनेस शुरू करना चाहते हैं उन्हें सरकार ट्रेनिंग देती है। साथ पैसा भी मुहैया कराएगी। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट स्कीम के तहत 75 जिलों को 2500000 से भी अधिक लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य है।
वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट स्कीम का उद्देश्य
- लोकल प्रोडक्ट्स और क्षमता को संरक्षण एवं विकास करना। साथ ही कला को बढ़ावा देना।
- युवाओं को रोजगार देना और प्रदेश में प्रतियोगी इकोसिस्टम को बढ़ावा देना।
- स्थानीय क्षमताओं को बढ़ाना।
- आय वृद्धि और स्थानीय रोजगार को बढ़ाकर राज्य से पलायन को रोकना।
- प्रोडक्ट की गुणवत्ता और क्षमता विकास में सुधार करना।
- सेलेटेड प्रोडक्ट्स के निर्यात को बढ़ाना।
- ODOP के प्रोडक्ट्स को दुनिया भर में पहचान बनाना।
वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट स्कीम की पात्रता
- वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट स्कीम में आवेदक की आयु न्यूनतम 18 वर्ष की होनी चाहिए।
- आवेदक उत्तर प्रदेश का निवासी होना चाहिए।
- आवेदक की शैक्षिक योग्यता की जरुरत नहीं है।
- आवेदक द्वारा पिछले दो वर्षों में भारत सरकार या उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा टूल किट संबंधी कोई लाभ प्राप्त नहीं हुआ होना चाहिए।
- वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट स्कीम के अनुसार आवेदक या उसके परिवार का कोई सदस्य योजना हेतु मात्र एक बार ही आवेदन करने योग्य होगा।
- वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट स्कीम के अंतर्गत, परिवार शब्द का आशय पति व पत्नी द्वारा गठित परिवार से है।
- ODOP स्कीम के अंतर्गत आवेदक को शपथ पत्र प्रस्तुत करना होगा कि वह पात्रता मानदंडों को पूरा कर रहा/रही है।
इस स्कीम के तहत बने सामानों का हो रहा है निर्यात
उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में डिस्टिक वन प्रोडक्ट स्कीम चलाई जा रही है। उत्तर प्रदेश सरकार कच्चा माल, डिजाइन का ट्रेनिंग, तकनीकी ट्रेनिंग और बाजार में उपलब्ध सामान के बारे में जानकारी उपलब्ध करवा रही है। इस योजना के तहत हर जिले में अलग-आइटम बनाए जा रहे हैं। वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट स्कीम के अंतर्गत बने प्रोडक्ट्स का अब तक 89000 करोड़ रुपए से अधिक का निर्यात किया जा चुका है। इसस्कीम की विस्तृत जानकारी के लिए वेबसाइट http://odopup.in/hi/article/marketing-development-assistance-scheme पर जाएं या अधिक अपने नजदीकी डीआईसी से संपर्क करें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
Share Market Today: FII की बिकवाली से शेयर मार्केट को लगातार हो रहा नुकसान, सेंसेक्स लाल अंक के साथ हुआ बंद
Reliance-Disney Hotstar Merger: पूरा हुआ रिलायंस-डिज्नी का मर्जर, नीता अंबानी को मिली ये जिम्मेदारी
Tomorrow Bank Holiday, Guru Nanak Jayanti 2024: क्या कल बैंक खुलेगा, जानें 15 नवंबर को क्या है खास
Gold-Silver Rate Today 14 November 2024: सोना-चांदी की कीमतों में आज कितनी हुई गिरावट, जानें अपने शहर का भाव
SBI Share Price Target: 24% रिटर्न दे सकता है SBI का स्टॉक, ब्रोकरेज फर्म ने दिया 1000 रु का टार्गेट
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited