One District One Product 2024: वन डिस्ट्रिक वन प्रोडक्ट स्कीम से छोटे कारोबारियों को मिलेगी ग्लोबल पहचान, यूपी के 75 जिलों में लागू

UP One District One Product Scheme : उत्तर प्रदेश सरकार ने वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट (ODOP) स्कीम के अंतर्गत प्रदेश के सभी 75 जिलों में लोगों को रोजगार दिया है। साथ ही स्कीम के तहत बने प्रोडक्ट्स का प्रदेश से बाहर निर्यात भी हो रहा है।

वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट स्कीम से यूपी के लोगों मिल रहा है रोजगार

One District One Product Scheme in Hindi: उत्तर प्रदेश के विकास और हर हाथ रोजगार के लिए मुख्यमंत्री मंत्री योगी आदित्यनाथ ने वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट (ODOP) स्कीम शुरुआत की। यह स्कीम हर जिले में औद्योगिक प्रोडक्टिविटी, रोजगार उत्पादन और निर्यात में योगदान की वजह से उत्तर प्रदेश की आर्थिक प्रगति और विकास का आधार बनाने के लिए लांच की गई है। स्कीम के तहत पारंपरिक शिल्प एवं लघु उद्यमियों का संरक्षण करना है। इस स्कीम को सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्योग (एमएसएमई) सेक्टर की कैटेगरी में रखा गया है। 24 जनवरी 2018 को लांच हुई स्कीम प्रदेश के सभी 75 जिलों में लागू है। यूपी की इस योजना के तर्ज पर अब देश के प्रत्येक राज्य के प्रत्येक जिले के अपने एक प्रोडक्ट की पहचान बनाने के लिए केंद्र सरकार ने इस स्कीम की शुरुआत भी कर दी है। ताकि प्रत्येक राज्य के नागरिकों को आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने का अवसर मिल सके।

वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट: मुख्य लक्ष्य लोगों को रोजगार देना

वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट स्कीम का लक्ष्य है किसी एक प्रोडक्ट पर फोकस करके उसे उस जिले की पहचान बनाना और साथ ही अधिक से अधिक लोगों को रोजगार का अवसर देना। जिस जिले के लोग अपने जिले के खास प्रोडक्ट के उत्पादन के लिए बिजनेस शुरू करना चाहते हैं उन्हें सरकार ट्रेनिंग देती है। साथ पैसा भी मुहैया कराएगी। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट स्कीम के तहत 75 जिलों को 2500000 से भी अधिक लोगों को रोजगार देने का लक्ष्य है।

वन डिस्टिक वन प्रोडक्ट स्कीम का उद्देश्य

  • लोकल प्रोडक्ट्स और क्षमता को संरक्षण एवं विकास करना। साथ ही कला को बढ़ावा देना।
  • युवाओं को रोजगार देना और प्रदेश में प्रतियोगी इकोसिस्टम को बढ़ावा देना।
  • स्थानीय क्षमताओं को बढ़ाना।
  • आय वृद्धि और स्थानीय रोजगार को बढ़ाकर राज्य से पलायन को रोकना।
  • प्रोडक्ट की गुणवत्ता और क्षमता विकास में सुधार करना।
  • सेलेटेड प्रोडक्ट्स के निर्यात को बढ़ाना।
  • ODOP के प्रोडक्ट्स को दुनिया भर में पहचान बनाना।
End Of Feed