यूपी का कमाल, नये निवेश में पहुंचा टॉप पर, जानिए गुजरात समेत बाकी का हाल

Top States In New Investments: नए निवेश के लिहाज से पता चलता है कि टॉप पांच राज्यों (उत्तर प्रदेश, गुजरात, ओडिशा, महाराष्ट्र और कर्नाटक) ने 2022-23 के दौरान कुल प्रॉजेक्ट कॉस्ट में 57.2 प्रतिशत हिस्सेदारी (या 2,01,700 करोड़ रुपये) का योगदान दिया।

नया निवेश पाने वाले राज्यों में यूपी सबसे आगे पहुंचा

मुख्य बातें
  • नए निवेश पर आरबीआई की लिस्ट जारी
  • यूपी पहले नंबर पर रहा
  • गुजरात, ओडिशा ने भी अच्छा प्रदर्शन किया
Top States In New Investments: वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान कुल बैंक-सहायता वाले निवेश प्रस्तावों (Bank-Assisted Investment Proposals) में से आधे से अधिक हिस्सेदारी पांच राज्यों की रही। वहीं दूसरी ओर, वित्त वर्ष के दौरान बैंकिंग सिस्टम में ब्याज दरों में वृद्धि के बावजूद, कुल निवेश योजनाओं में 352,624 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड कैपिटल एक्सपेंडिचर पर 79.50 प्रतिशत की वृद्धि हुई - जो 2014-15 के बाद से सबसे अधिक है। इस बात का खुलासा भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की एक स्टडी में हुआ है।
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

इन राज्यों में सबसे अधिक नया निवेश

संबंधित खबरें
End Of Feed