25 हजार सैलरी और 54 करोड़ का इनकम टैक्स नोटिस, यूपी का ये होम गार्ड अब क्या करेगा

Home guard get 54 crore income tax notice: होम गार्ड सोमपाल सिंह के पैन कार्ड के नाम पर साल 2018 से 54 करोड़ के लेन-देन किए गए हैं। अब उन्हें यह सूझ नहीं रहा है कि आगे क्या करें और वह कैसे इस संकट से बाहर निकलेंगे।

होम गार्ड को करोड़ों का नोटिस

Home guard received 54 crore income tax notice: उत्तर प्रदेश के शामली में जिलाधिकारी ऑफिस में काम करने वाले होम गार्ड सोम पाल सिंह के उस वक्त होश उड़ गए,जब उन्हें इनकम टैक्स विभाग से एक नोटिस मिला। उन्हें विभाग की तरफ से 54 करोड़ का टैक्स नोटिस मिला है। नोटिक के अनुसार सोम पाल सिंह के पैन कार्ड के नाम पर साल 2018 से यह लेन-देन किए गए है। अब हर महीने 25-30 हजार कमाने वाले सोम पाल सिंह को समझ नहीं आ रहा है कि इस नोटिस का वह क्या जवाब दें।

भागे-भागे दिल्ली पहुंचे सोम पाल

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार सोम पाल को जब 9 अप्रैल को इनकम टैक्स विभाग का नोटिस मिला, तो वह भाग-भागे जिलाधिकारी के पास पहुंचे। उनकी शिकायत पर जिलाधिकारी ने जिले के एसपी से बात तक साइबर सेल में फ्रॉड का मुकदमा दर्ज करा दिया है। इस बीच सोम पाल इनकम टैक्स विभाग के दिल्ली ऑफिस भी पहुंचे। जहां उन्होंने इनकम विभाग के अधिकारियों को अपनी बैंक पास बुक दिखाई और बताया कि मेरे अकाउंट में सैलरी के अलावा कुछ नहीं आता । इस पर इनकम विभाग से उन्हें जवाब यह मिला है कि उनके पैन कार्ड के नाम पर यह सारे लेन-देन किए गए हैं। उनका पैन नंबर एक ऐसे बैंक अकाउंट से लिंक है, जिसमें 54 करोड़ के लेन-देन किए गए हैं।

End Of Feed