7 IPO में होगा कमाई का चांस, मार दें मौके पर चौका, हाथ से न निकले मौका
Upcoming IPO: अल्फालॉजिक इंडस्ट्रीज लिमिटेड का आईपीओ 3 जुलाई से 6 जुलाई तक के लिए खुलेगा। आईपीओ में शेयरों का रेट 96 रु है। शेयरों की एक लॉट का साइज 1200 शेयरों का होगा।
अगले हफ्ते 7 आईपीओ में होगा निवेश का मौका
- अगले हफ्ते 7 आईपीओ में निवेश का मौका
- कुछ आईपीओ पहले से खुले हुए हैं
- टाटा टेक का आईपीओ भी आ सकता है
अनिल अंबानी की नैया पार लगाएगी ये लड़की, पहले भी इस अरबपति के लिए कर चुकी है खास काम
संबंधित खबरें
अल्फालॉजिक इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Alphalogic Industries Limited)
इस कंपनी का आईपीओ 3 जुलाई से 6 जुलाई तक के लिए खुलेगा। आईपीओ में शेयरों का रेट 96 रु है। शेयरों की एक लॉट का साइज 1200 शेयरों का होगा।
इन आईपीओ में होगा निवेश का मौका
- टाटा टेक्नोलॉजीज लिमिटेड - इसके आईपीओ की डेट अभी तय नहीं हुई है
- अल्फालॉजिक इंडस्ट्रीज लिमिटेड - आईपीओ 3 से 6 जुलाई तक के लिए खुलेगा
- सेंको गोल्ड लिमिटेड - आईपीओ 4 से 6 जुलाई तक के लिए खुला रहेगा
- त्रिध्या टेक लिमिटेड - आईपीओ 30 जून को खुल गया है और 5 जुलाई तक खुला रहेगा
- सिनोप्टिक्स टेक्नोलॉजीज लिमिटेड - आईपीओ 30 जून को खुल गया है और 5 जुलाई तक खुला रहेगा
- पीकेएच वेंचर्स लिमिटेड - आईपीओ 30 जून को खुल गया है और 4 जुलाई तक खुला रहेगा
- ग्लोबल पेट इंडस्ट्रीज लिमिटेड - आईपीओ 28 जून को खुल गया है और 3 जुलाई तक खुला रहेगा
शेयरों का प्राइस बैंड
- अल्फालॉजिक इंडस्ट्रीज लिमिटेड - 96 रु
- सेंको गोल्ड लिमिटेड - 301-317 रु
- त्रिध्या टेक लिमिटेड - 35-42 रु
- सिनोप्टिक्स टेक्नोलॉजीज लिमिटेड - 237 रु
- पीकेएच वेंचर्स लिमिटेड - 140-180 रु
- ग्लोबल पेट इंडस्ट्रीज लिमिटेड - 49 रु
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर आगामी आईपीओ की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें
Mutual Fund vs Stocks: फर्स्ट टाइम इंवेस्टर्स के लिए शेयर बाजार के बजाय MF चुनना है अक्लमंदी, एक नहीं कई हैं रीजन, जानें करोड़पति बनने का तरीका
Upcoming IPO: अगले हफ्ते खुलेगा केवल एक नया IPO, ग्रे-मार्केट में GMP मचा रहा तहलका, मिल गए शेयर तो हो जाएगी मौज
Budget 2025: बजट से जुड़े इंट्रेस्टिंग फैक्ट्स, जानें आपके देश के बजट से जुड़े रोचक तथ्य
TikTok Ban: टिकटॉक का अमेरिका में शटर डाउन, प्रतिबंध लागू होने से पहले ही प्लेटफॉर्म हुआ बंद
Monday Sensex prediction: Sensex की कल कैसी रहेगी चाल, जानें 20 जनवरी के लिए अहम लेवल और शॉर्ट-टर्म ट्रेडिंग की सही रणनीति!
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited