Upcoming IPO: अगले हफ्ते खुलेंगे 2 आईपीओ, कमाई का होगा मौका, जानें प्राइस बैंड समेत बाकी डिटेल

Upcoming IPO: श्रीवारी स्पाइसेस एंड फूड्स के आईपीओ में 21.42 लाख नये शेयर बेचे जाएंगे। इसका आईपीओ 7 से 9 अगस्त तक के लिए खुलेगा, जिसमें शेयरों का प्राइस बैंड 40-42 रु होगा। आपको कम से कम 3000 शेयरों और फिर इसी की गुणा में शेयरों के लिए अप्लाई करना होगा।

Upcoming IPO Next Week

अगले हफ्ते खुलेंगे 2 आईपीओ

मुख्य बातें
  • अगले हफ्ते खुलेंगे 2 IPO
  • श्रीवारी स्पाइसेज एंड फूड्स का IPO 7 अगस्त को खुलेगा
  • टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशंस का IPO 10 अगस्त को खुलेगा
Upcoming IPO: इस समय शेयर बाजार (Stock Market) में एक के बाद एक कई आईपीओ (IPO) आ रहे हैं। शेयर बाजार में कंपनियां अपने आईपीओ तब ही लाना पसंद करती हैं, जब शेयर बाजार में तेजी हो और इस समय शेयर बाजार में तेजी का ट्रेंड चल रहा है। अगले कारोबारी हफ्ते में भी शेयर बाजार में दो कंपनियां अपना आईपीओ लाने जा रही हैं।
इनमें श्रीवारी स्पाइसेस एंड फूड्स लिमिटेड (Srivari Spices and Foods Limited) और टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशंस लिमिटेड (TVS Supply Chain Solutions Limited) शामिल हैं। आगे जानिए इन दोनों कंपनियों के आईपीओ की डिटेल।

श्रीवारी स्पाइसेज एंड फूड्स लिमिटेड

कंपनी के आईपीओ में 21.42 लाख नये शेयर बेचे जाएंगे। इसका आईपीओ 7 से 9 अगस्त तक के लिए खुलेगा, जिसमें शेयरों का प्राइस बैंड 40-42 रु होगा। आपको कम से कम 3000 शेयरों और फिर इसी की गुणा में शेयरों के लिए अप्लाई करना होगा।
आईपीओ में लगभग 50 फीसदी शेयर क्वालिफइड इंस्टिट्यूशनल बायर्स, 15% नॉन-इंस्टिट्यूशनल इंवेस्टर्स और 35 फीसदी रिटेल निवेशकों के लिए आरक्षित होगा।

टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशंस

टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशंस का आईपीओ 10 अगस्त को खुलेगा और 14 अगस्त को बंद होगा। एंकर निवेशकों के लिए आईपीओ को 9 अगस्त को एक दिन के लिए खोला जाएगा। टीवीएस सप्लाई चेन सॉल्यूशंस के आईपीओ के लिए शेयरों के प्राइस बैंड का खुलासा फिलहाल नहीं हुआ है।
कंपनी का प्लान इश्यू से लगभग 600 करोड़ रुपये जुटाने की है, जबकि पहले तय की गई राशि 2,000 करोड़ रुपये थी। इसने ऑफर फोर सेल के जरिए शेयरों की बिक्री भी पहले के तय किए गए 5.9 करोड़ शेयरों से घटाकर 1.42 करोड़ शेयर कर दी है।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर दो आईपीओ की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited