Upcoming IPO: 19 जून को खुलेगा दी डेवलपमेंट इंजीनियर्स का IPO, 193-203 रु है प्राइस बैंड, जानें बाकी डिटेल

DEE Development Engineers IPO: पाइपिंग सॉल्यूशन प्रोवाइडर दी डेवलपमेंट इंजीनियर्स लिमिटेड (DDEL) ने बुधवार को कहा कि वह 19 जून को खुलने वाले अपने आईपीओ (IPO) के जरिये 418 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है।

19 जून को खुलेगा दी डेवलपमेंट इंजीनियर्स का IPO

मुख्य बातें
  • 19 जून को खुलेगा दी डेवलपमेंट इंजीनियर्स का IPO
  • 21 जून को होगा बंद
  • 193-203 रु है प्राइस बैंड
DEE Development Engineers IPO: पाइपिंग सॉल्यूशन प्रोवाइडर दी डेवलपमेंट इंजीनियर्स लिमिटेड (DDEL) ने बुधवार को कहा कि वह 19 जून को खुलने वाले अपने आईपीओ (IPO) के जरिये 418 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है। इस इश्यू के लिए 193-203 रुपये प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया गया है। इश्यू 21 जून को बंद होगा। इसके पहले बड़े (एंकर) निवेशक 18 जून को आईपीओ में आवेदन कर सकेंगे। आईपीओ से संबंधित दस्तावेजों के मसौदे के मुताबिक, आईपीओ के तहत 325 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे।
ये भी पढ़ें -

प्रमोटर भी बेचेंगे हिस्सेदारी

नए शेयरों के अलावा प्रमोटर कृष्ण ललित बंसल 93 करोड़ रुपये के 45.82 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री करेंगे। इस तरह आईपीओ का कुल आकार 418 करोड़ रुपये हो जाता है। कंपनी के चीफ फाइनेंस ऑफिसर समीर अग्रवाल के मुताबिक शेयर बिक्री से जुटाए जाने वाले 325 करोड़ रुपये में से 175 करोड़ रुपये कर्ज भुगतान, 75 करोड़ रुपये वर्किंग कैपिटल की जरूरतों को पूरा करने और बाकी 75 करोड़ रुपये सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल किए जाएंगे।

क्या करती है कंपनी

दी डेवलपमेंट एक इंजीनियरिंग कंपनी है जो इंजीनियरिंग, खरीद और मैन्युफैक्चरिंग के जरिए तेल एवं गैस, बिजली (परमाणु सहित), रसायन और अन्य प्रोसेसिंग उद्योगों के लिए विशेष प्रक्रिया पाइपिंग समाधान मुहैया कराती है।
End Of Feed