GP ECO Solutions IPO Date: 14 जून को खुलेगा जीपी इको सॉल्यूशंस का IPO, 90-94 रु है प्राइस बैंड, चेक करें GMP

GP ECO Solutions IPO Issue Date:: आईपीओ वॉच के अनुसार जीपी इको सॉल्यूशंस इंडिया का जीएमपी (GMP) या ग्रे-मार्केट प्रीमियम अभी शून्य है। किसी भी कंपनी के शेयर का जीएमपी लिस्टिंग तक घट या बढ़ भी सकता है।

14 जून को खुलेगा जीपी इको सॉल्यूशंस का IPO

मुख्य बातें
  • आने वाला है जीपी इको सॉल्यूशंस का IPO
  • 14 जून को खुलेगा GP ECO Solutions IPO
  • 19 जून तक मिलेगा निवेश का मौका

GP ECO Solutions IPO Issue Date: जीपी इको सॉल्यूशंस इंडिया का IPO 14 जून को खुलकर 19 जून को बंद होगा। इसके शेयर की लिस्टिंग 24 जून को होगी। इसके आईपीओ में शेयरों का प्राइस बैंड 90-94 रु है। इसके आईपीओ का साइज 30.79 करोड़ रु का है। कंपनी के आईपीओ में लॉट साइज 1200 शेयरों की है। यानी आपको कम से कम 1200 शेयर और फिर इसी की गुणा में आवेदन करना होगा। ये एक एसएमई आईपीओ है। इसकी लिस्टिंग एनएसई एसएमई पर होगी।

ये भी पढ़ें -

कितना है GP Eco Solutions India IPO GMP

आईपीओ वॉच के अनुसार जीपी इको सॉल्यूशंस इंडिया का जीएमपी (GMP) या ग्रे-मार्केट प्रीमियम अभी शून्य है। किसी भी कंपनी के शेयर का जीएमपी लिस्टिंग तक घट या बढ़ भी सकता है।

End Of Feed